आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में आज (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी CSK अपने घरेलू मैदान पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम ने इस सीजन चेपॉक में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 1 ही जीत मिली है। कभी चेपॉक को किले में तब्दील कर देने वाली सीएसके अपने घर में हार की हैट्रिक लगा चुकी है। यही कारण है कि वह पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
दूसरी ओर पंजाब किंग्स 11 पॉइंट्स के साथ टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर वह सीएसके को हरा देती है तो टॉप-2 में पहुंच जाएगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगी लेकिन सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा उसका गेम बिगाड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'लोग भूल रहे हैं' कोहली के एक मैसेज पर शोर क्यों मचा?
जडेजा की फिरकी का चलेगा जादू?
लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीजन गेंद और बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं। जडेजा 9 मैचों में 4 बार खाली हाथ रहे हैं। यानी वह 4 मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। हालांकि जडेजा के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पंजाब किंग्स को उनसे सावधान रहना होगा। वह PBKS के बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं। जडेजा ने टी20 में मैक्सवेल को 7 बार जबकि मार्कस स्टोइनिस को 2 बार आउट किया है। प्रभसिमरन सिंह और जडेजा का आईपीएल में दो बार आमना-सामना हुआ है। दोनों बार जडेजा भारी पड़े हैं।
श्रेयस अय्यर को जडेजा भले ही 11 पारियों में 1 ही बार आउट कर पाए हैं, लेकिन वह श्रेयस को खामोश रखने में सफल रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर उनके खिलाफ 90 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं।
यह भी पढ़ें: कुलदीप ने रिंकू सिंह को 'थप्पड़' क्यों मारा? देखें Video
PBKS के खिलाफ गरजेगा धोनी का बल्ला?
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जबरदस्त रिकॉर्ड है। धोनी ने PBKS के खिलाफ 28 पारियों में 43.5 की बेहतरीन औसत और 150.97 के धांसू स्ट्राइक रेट से 696 रन बनाए हैं। डेथ ओवर्स में धोनी और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की दिलचस्प भिड़ंत हो सकती है। अर्शदीप ने धोनी को 4 पारियों में एक बार आउट करने में सफलता हासिल जरूर की है लेकिन उनके खिलाफ धोनी ने 178 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले: 31
- CSK जीती: 16
- PBKS जीती: 15