logo

ट्रेंडिंग:

गेंद टर्न भी नहीं हुई और 154 पर सिमटी CSK, बल्लेबाजों पर भड़के धोनी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 40 रन जोड़कर गंवाए और महज 154 रन पर ढेर होई। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह उचित स्कोर नहीं था।

MS Dhoni IPL 2025

महेंद्र सिंह धोनी। (Photo Credit: IPL/X)

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का सिलसिला जारी है। कभी अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम को अभेद किले में तब्दील करने वाली CSK यहां भी नहीं जीत पा रही है। 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने CSK को उसके घर में 5 विकेट से मात दी। चेपॉक में CSK के खिलाफ SRH की यह पहली जीत रही। वहीं मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी।

 

CSK ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे। वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन उसने आखिरी 6 विकेट 40 रन बनाने में गंवा दिए। CSK 154 रन पर ही सिमट गई। SRH ने इस टारगेट को 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। धोनी ने मैच के बाद कहा कि पिच उतनी मुश्किल नहीं थी लेकिन लगातार विकेट खोने के का खामियाजा भुगतना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: कामिंदु मेंडिस ने लपका हैरतअंगेज कैच, चेपॉक में पसरा सन्नाटा, VIDEO

 

154 उचित स्कोर नहीं
 
धोनी ने SRH से हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'हम लगातार विकेट खोते रहे। पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 (154) कहीं से भी उचित स्कोर नहीं था क्योंकि गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी।' धोनी ने आगे बताया, 'आठवें, नौवें, या दसवें ओवर के बाद तेज गेंदबाजों के मामले में पिच का दोहरा रवैया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जो असामान्य हो। हम थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और बोर्ड पर कुछ और रन लगा सकते थे।' 

 

यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी खास सलाह, बोले - कोहली से सीखो

 

15-20 रन पीछे रह गए

 

154 रन को डिफेंड करते हुए CSK ने 106 रन पर SRH के 5 विकेट चटका दिए थे लेकिन कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32) और नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) ने छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी कर मेहमान टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। धोनी का मानना था कि 180 के आस-पास का स्कोर होता तो, CSK के स्पिनर्स SRH को रोक सकते थे। उन्होंने कहा, 'दूसरी पारी में थोड़ी मदद थी। हमारे पास क्वालिटी स्पिनर हैं। उन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी की और उन्हें थोड़ा उछाल मिला। गेंद रुक रही थी। मगर हम 15-20 रन पीछे रह गए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap