logo

ट्रेंडिंग:

केएल राहुल के लिए फिर मुसीबत बनेंगे राशिद, GT का क्या होगा गेम प्लान?

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के राशिद खान के सामने कुछ खास नहीं है। क्या इस बार कहानी बदलेगी?

KL Rahul IPL 2025

केएला राहुल। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में आज शाम 7:30  दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार शुरुआत के बाद लय खो चुकी है। उसने पिछले 7 में से 2 ही मैच जीते हैं। DC के पास अब गलती की गुंजाइश नहीं है। उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। अगर DC एक भी मुकाबला हारती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ सकता है। 

 

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से 1 पॉइंट दूर है। कप्तान शुभमन गिल की नजरें DC के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट हासिल करने पर होगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले DC और GT के मुकाबले में केएल राहुल और राशिद खान की भिड़ंत पर भी नजरें होंगी।  

 

यह भी पढ़ें: GT के खिलाफ कौन लगाएगा DC की डूबती नैया को पार?

 

राहुल को परेशान करते हैं राशिद


दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 47.62 की औसत से 381 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है। वह 7 और 10 रन का ही स्कोर कर पाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वह सस्ते में आउट हो सकते हैं क्योंकि राशिद खान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। राशिद इस सीजन मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी करते नजर आए हैं, जहां केएल राहुल का उनसे सामना हो सकता है। राशिद ने आईपीएल में राहुल को अब तक 3 बार आउट किया है। 

 

राशिद ने उनका ना सिर्फ विकेट लिया है जबकि उन्हें खामोश भी रखा है। राशिद की 47 गेंद पर राहुल सिर्फ 40 रन बना सके हैं। राहुल अगर राशिद के खतरे को टालने में कामयाब रहते हैं तो वह विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। राहुल टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने से 33 रन दूर हैं। उनके पास इस फॉर्मेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले तीसरा बल्लेबाज बनने का मौका है। विराट कोहली इस मुकाम तक 243 पारियों में पहुंचे थे। राहुल आज अपनी 214वीं पारी में उतरेंगे।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?

 

GT का बदलेगा गेम प्लान?

 

गुजरात टाइटंस के टॉप-3 ने इस सीजन हर मैच में औसतन 88 गेंद खेली है। उनकी यह रणनीति काम भी आई है और उन्हें जीत मिल रही है। हालांकि प्लेऑफ में जोस बटलर की अनुपस्थिति को देखते हुए GT को अपने गेम प्लान में बदलाव करना पड़ा सकता है। गुजरात टाइटंस के आखिरी लीग स्टेज मैच के बाद बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्वदेश लौट जाएंगे। उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 500 रन बनाए हैं। GT की सलामी जोड़ी भी 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। 

 

टॉप-3  के शानदार प्रदर्शन के कारण GT के मिडिल ऑर्डर का उतना टेस्ट नहीं हो पाया है। नंबर 4 से 11वें नंबर तक के बल्लेबाजों को हर मैच में औसतन 28 गेंद ही मिली है। ऐसे में प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए GT अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा गेंद देने की कोशिश करना चाहेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap