logo

ट्रेंडिंग:

एलिमिनेटर में GT और MI की टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले में हारने वाली टीम खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी।

Hardik Pandya Shubman Gill

हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को क्वालिफायर 1 में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने के लिए PBKS, गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रेस है। 

 

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज (30 मई) मुल्लांपुर में एलिमिनेटर खेला जाएगा। GT और MI के पास PBKS की तरह दूसरा मौका नहीं है क्योंकि इस मुकाबले में हारने वाली टीम खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं विजेता टीम क्वालिफायर 2 में पहुंचेगी, जहां उसकी टक्कर PBKS से होगी।  

 

यह भी पढ़ें: RCB की फाइनल में धमाकेदार एंट्री, PBKS को क्वालिफायर 1 में रौंदा

 

कौन सी टीम होगी एलिमिनेट?

 

गुजरात टाइटंस टॉप-2 में फिनिश करने की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी लेकिन वह अपने आखिरी दो मुकाबले हार गई, जिससे उसे तीसरे स्थान पर रहना पड़ा। GT मौजूदा सीजन में अपने टॉप-3 पर काफी निर्भर रही है। कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने टीम के 80 फीसदी से ज्यादा रन बनाए। गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जोस बटलर की भी कमी खलेगी। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं। उन्हें कुसल मेंडिस ने रिप्लेस किया है, जो पहली बार आईपीएल में उतरेंगे। GT की गेंदबाजी पिछले 3 मैचों में काफी निराशाजनक रही है। उन्हें खिताब के करीब जाने के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में सुधार की बेहद जरूरत है।

 

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्हें भी प्लेऑफ में रायन रिकलटन, कॉर्बिन बॉश और विल जैक्स की सेवाएं नहीं मिलेंगे। ये तीनों खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। MI ने विकेटकीपर की कमी को पूरा करने के लिए जॉनी बेयरस्टो को साइन किया है। उन्हें प्लेइंग-XI में सीधी एंट्री मिलेगी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम को बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव पर से निर्भरता कम करनी होगी। उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। मुंबई इंडियंस की बॉलिंग सॉलिड है। वह गेंदबाजों की बदौलत एलिमिनेटर में GT पर भारी पढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें: 10 सीजन फ्लॉप, फिर कैसे नंबर 1 बनी PBKS? ये हैं 5 कारण

 

GT vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 7
  • GT जीती - 5
  • MI जीती - 2

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI: 

 

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज

 

इम्पैक्ट प्लेयर - प्रसिद्ध कृष्णा


मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, चरिथ असालंका/बेवोन जैकब्स, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

 

इम्पैक्ट प्लेयर - कर्ण शर्मा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap