logo

ट्रेंडिंग:

सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 191 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की थी। फिल सॉल्ट ने हैरतअंगेज कैच लपक आरसीबी को पहली सफलता दिला दी।

Phil Salt Catch

हैरतअंगेज कैच के दौरान फिल साल्ट। (Photo Credit: Screengrab via IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में फिल साल्ट का सुपरमैन वाला अवतार देखने को मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने पहले 4 ओवर में 32 रन बटोरे।

 

अगले ओवर में जोश हेजलवुड के खिलाफ प्रियांश ने रिस्क उठाते हुए लगातार दो चौके जड़े। ये दोनों बाउंड्री उन्हें थर्ड मैन की दिशा में मिली। दोनों बार प्रियांश के बल्ले पर गेंद सही से नहीं आई लेकिन वह चौका हासिल करने में सफल रहे। आखिरी गेंद हेजलवुड ने बैकऑफ लेंथ डाली, जिसे प्रियांश ने स्क्वेयरलेग की दिशा में खेला। गेंद बाउंड्री लाइन की ओर तेजी से ट्रैवल कर रही थी लेकिन साल्ट बीच में आ गए।

 

 

साल्ट ने दाई तरफ भागते हुए रिवर्स कप के साथ कैच लपका और जब उन्हें लगा कि उनके शरीरी का बैलेंस बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को हवा में उछाल दी और बाउंड्री लाइन के पार चले गए। इसके बाद साल्ट ने वापस फील्ड ऑप प्ले में आकर हैरतअंगेज कैच को अंजाम दिया। उनके इस अद्भुत कैच की बदौलत आरसीबी को पहली सफलता मिली। प्रियांश 19 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap