गुजरात टाइटंस (GT) के टॉप-3 ने एक बार फिर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचा दिया है। कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर और साई सुदर्शन की आतिशी पारियों की मदद से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 225 रन का विशाल टारगेट दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर GT को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 64 रन ठोके। वहीं साई सुदर्शन ने 48 रन की आतिशी पारी खेली।
ऑरेंज कैप की रेस में निकले आगे सुदर्शन
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 82 रन बटोरे। हालांकि फील्ड खुलते ही सुदर्शन अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने चलता किया। सुदर्शन 23 गेंद में 9 चौके की मदद से 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान वह मौजूदा सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 20वां रन बनाते ही ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव (475) को पीछे छोड़ दिया।
गलत फैसले का शिकार हुए गिल?
सुदर्शन के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने जोस बटलर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। गिल ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खूबरसूरत चौका लगाकर इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए गिल ने सिर्फ 25 गेंद ली। अगले ओवर में उन्होंने कामिंदु मेंडिस को दो चौके लगाए। शुभमन गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी एक विवादास्पद फैसले का शिकार बन गए। दरअसल, जोस बटलर ने फ्लिक करके सिंगल चुराना चाह लेकिन स्ट्राइक एंड पर गिल को पहुंचने में देर हो गई।
हर्षल पटेल के थ्रो को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन सही से पकड़ नहीं पाए थे लेकिन उन्होंने किसी तरह से गेंद को स्टंप्स की ओर धकेल दिया। रिप्ले में साफ पता नहीं चल रहा था कि विकेट पर पहले गेंद लगी या ग्लव्स। ऐसे में थर्ड अंपायर को फैसला देने में थोड़ा वक्त लग गया। उन्होंने बार-बार रिप्ले देखने के बाद गिल को आउट करार दिया। डाउट का फायदा फील्डिंग टीम को मिला। डग आउट में पहुंचने के बाद शुभमन गिल ने थर्ड अंपायर से बहस भी की। गिल का मानना था कि क्लासेन ने विकेट को तब हिट किया था, जब उनके हाथ से गेंद का संपर्क नहीं था।
गिल के आउट होने के बाद धीमी हुई GT की पारी
शुभमन गिल 38 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके जाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 4 पर भेजा गया। सुंदर 16 गेंद में 21 रन ही बना सके। जोस बटलर ने 37 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। गुजरात टाइटंस आखिरी 7 ओवर में 75 रन ही बना सकी, जबकि उनके हाथ में 8 विकेट बचे थे। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया को क्रमश: 2 और 3 गेंद खेलने को मिली। जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। यह सभी उन्हें आखिरी ओवर में मिले। मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 48 रन लुटाए।