चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 का सुखद अंत किया है। CSK ने मैजूदा सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से रौंद दिया। अहमदाबाद में CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी GT 147 रन पर ही सिमट गई। प्लेऑफ में जगह बना चुकी शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी था लेकिन वह बड़े अंतर से हार गई। अब GT का टॉप-2 में रहना मुश्किल हो गया है।
पॉइंट्स टेबल में पहली बार सबसे निचले पायदान पर रही CSK
बड़ी जीत के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान से 9वें नंबर पर नहीं आ पाई। उसे राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ने के लिए 107 रन से जीत की जरूरत थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में पहली बार टेबल में सबसे निचले पायदान पर फिनिश किया।
यह भी पढ़ें: नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में गुकेश-अर्जुन के पास इतिहास रचने का मौका
लगातार दूसरी मैच में फ्लॉप रही GT की गेंदबाजी
CSK ने पहले बैटिंग करते हुए डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इस सीजन का अपना बेस्ट स्कोर बनाया। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं ब्रेविस ने 23 गेंद में 57 रन जड़े, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 34 रन ठोके। वहीं लोकल ब्वॉय उर्विल पटेल ने भी 19 गेंद में 37 रन की आतिशी पारी खेली।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में 225 प्लस रन दिए। आज प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर उनके सभी गेंदबाज काफी महंगे रहे। प्रसिद्ध ने इस हाई-स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और राशिद खान ने अपने स्पेल में 40 से ज्यादा रन दिए। अरशद ने 2 ओवर में 42 रन लुटाए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में जिन 5 वेन्यू पर हैं मैच, वहां कैसा भारत का टेस्ट रिकॉर्ड?
कम्बोज और नूर ने झटके 3-3 विकेट
विशाल टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की आधी टीम 86 रन पर सिमट गई थी। कप्तान शुभमन गिल (13), जोस बटलर (5), शरफेन रदकफोर्ड (0) और शाहरुख खान (19) कुछ खास नहीं कर सके। साई सुदर्शन ने 41 रन जरूर बनाए लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण वह खुलकर नहीं खेल सके। रवींद्र जडेजा ने 11वें ओवर में शाहरुख को चलता करने के बाद सुदर्शन का विकेट झटक CSK की जीत पक्की की। राहुल तेवतिया (14), राशिद खान (14) और अरशद खान (20) ने बस हार का अंतर कम किया। CSK की ओर से अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए।