logo

ट्रेंडिंग:

GT ने LSG को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, पंत ने किए 3 बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स ने हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह को मौका दिया है। वहीं गुजरात टाइटंस बिना किसी बदलाव के उतरी है।

Mitchell Marsh IPL 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर मिचेल मार्श। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज गुजरात टाइटंस (GT) अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है। GT पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। अब उसकी नजरें टॉप-2 में फिनिश करने पर है, जिसे देखते हुए शुभमन गिल ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

 

LSG ने किए 3 बदलाव

 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने तीन बदलाव किए हैं। हिम्मत सिंह और शाहबाज अहमद को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। पंत ने टॉस के दौरान कहा कि आकाश सिंह की भी वापसी हुई है। उन्हें फिलहाल इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है। LSG की गेंदबाजी के दौरान आकाश सिंह मैदान पर उतरेंगे। LSG के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। अब वह सम्मान के लिए खेल रही है। पंत का कहना है कि अगले सीजन के लिए भी अभी से तैयारी शुरू हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: LSG से निकाले जाने की खबर फैलाने वाले को ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब

 

 

लैवेंडर जर्सी में उतरी GT

 

गुजरात टाइटंस आज के मुकाबले में लैवेंडर जर्सी में उतरी है। टीम की जर्सी के रंग में बदलाव खास मकसद से किया गया है। कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और उसके खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए GT ने लैंवेंडर जर्सी पहनने का फैसला किया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब GT इस जर्सी में उतरी है। वह पिछले दो सीजन में एक-एक मैच लैवेंडर जर्सी में खेल चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा और जूलियन वेबर फिर आमने-सामने, इस बार कौन मारेगा बाजी?

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
 
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा 

 

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट- साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपला लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, दुसन शनाका


लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विल ओरूर्क 

 

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap