logo

ट्रेंडिंग:

टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करेगी GT या सम्मान बचा पाएगी LSG?

गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरताना चाहेगी। वहीं LSG अब सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी।

Gill Sudharsan

शुभमन और साई सुदर्शन। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर होने वाली है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (22 मई) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। अब उसकी नजरें टॉप-2 में फिनिश करने पर है। अगर वह अपने घरेलू मैदान पर LSG को हरा देती है तो उसका नंबर 1 या नंबर 2 पर रहना लगभग तय हो जाएगा।

 

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार 4 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वह हार का सिलसिला तोड़कर अपने फैंस को खुश होने का मौका देने के इरादे से उतरेगी। 

 

यह भी पढ़ें: अंडर-19 टीम के कप्तान बने CSK के आयुष म्हात्रे, सूर्यवंशी की एंट्री

 

GT करेगी प्लेइंग-XI में बदलाव?

 

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा लगातार 12 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। गुजरात टाइटंस इस मैच के लिए दोनों में से किसी एक को आराम दे सकती है। कैगिसो रबाडा प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में GT अपने बचे हुए दो लीग स्टेज मैचों उन्हें खिलाकर सिराज और कृष्णा को रोटेट कर के आराम देना चाहेगी। जोस बटलर भी प्लेऑफ शुरू होने से पहले इंग्लैंड लौट जाएंगे। LSG के खिलाफ पहला विकेट गिरने पर GT बटलर की जगह किसी दूसरे बल्लेबाज को नंबर 3 पर भेज सकती है। 

 

शाहबाज या सिद्धार्थ LSG किसे देगी मौका? 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले में दिग्वेश राठी के बगैर उतरेगी। दिग्वेश पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते एक मैच का बैन लगा है। LSG उनकी जगह शाहबाज अहमद या एम सिद्धार्थ में से किसी एक को प्लेइंग-XI में शामिल कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें - DC के लिए काल साबित हुई MI... पहले रोका विजयरथ, अब प्लेऑफ से किया बाहर

 

GT vs LSG हेड टूट हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 6
  • GT जीती - 4
  • LSG जीती - 2

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज

 

इम्पैक्ट प्लेयर - प्रसिद्ध कृष्णा 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज अहमद/एम सिद्धार्थ

 

इम्पैक्ट प्लेयर - विल ओरूर्क 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap