इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने हार का सिलसिला तोड़ दिया है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने गुरुवार (22) की रात टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) को उसके घर में 33 रन से धो दिया। लगातार 4 हार के बाद LSG की यह पहली जीत रही। हालांकि इससे LSG के अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
अहदामबाद में LSG ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए मिचेल मार्श की शतक की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में GT 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई। आईपीएल 2025 में उसकी यह चौथी हार रही। इस हार से टॉप-2 में फिनिश करने की GT की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा के 90 मीटर पार करने पर बोले अरशद नदीम - मेरा लक्ष्य 100m
मार्श के शतक के बाद ओरूर्क का कमाल
पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर मिचेल मार्श और एडन मारक्रम की सलामी जोड़ी ने LSG को अच्छी शुरुआत दिलाई। मार्श-मारक्रम ने 9.5 ओवर में 91 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मारक्रम ने 24 गेंद में 36 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उनके जाने के बाद मार्श ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर LSG को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मार्श ने 64 गेंद में 117 रन की नायाब पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन ने 27 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन ठोके। कप्तान ऋषभ पंत ने भी अच्छे हाथ दिखाए और उन्होंने 6 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें: मिचेल मार्श ने ठोका शतक, IPL में बना ये अनोखा रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद LSG के गेंदबाजों ने कमाल करते हुए 236 रन के चेज में GT पर हमेशा दबाव बनाए रखा। साई सुदर्शन (21), शुभमन गिल (35) और जोस बटलर (33) की तिकड़ी को उन्होंने 100 रन के अंदर पवेलियन भेज दिया। शरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर GT की वापसी करवाई लेकिन विल ओरूर्क ने 17वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख LSG की ओर मोड़ दिया। रदरफोर्ड (38) इस ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। ओरूर्क ने ओवर की समाप्ति राहुल तेवतिया के विकेट के साथ की। शाहरुख खान (57) ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन वह GT को लक्ष्य के करीब नहीं ले जा सके। विल ओरूर्क ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। आवेश खान थोड़े महंगे जरूर रहे लेकिन उन्होंने शुभमन गिल का बड़ा विकेट झटकने के अलावा शाहरुख को भी चलता किया।