logo

ट्रेंडिंग:

SRH के टॉप ऑर्डर को फिर तहस-नहस करेंगे सिराज? क्लासेन का बचना मुश्किल

मोहम्मद सिराज ने 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे। सिराज एक बार फिर इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

Mohammed Siraj vs Travis Head IPL 2025

SRH के ओपनर ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जोश में मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: IPL/X)

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत के बाद धमाकेदार वापसी की थी। सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 54 रन लुटाने के बाद मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH के खिलाफ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जो आईपीएल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा। हालांकि इसके बाद से सिराज के प्रदर्शन के गिरावट में आई है।

 

वह अगले 5 मैचों में 2 बार खाली हाथ रहे हैं। इस दौरान उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिला। सिराज आज (2 मई) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH के खिलाफ उतरेंगे तो उनकी निगाहें फॉर्म में वापसी करने पर होगी। अगर वह लय में लौटे तो सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप-ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: घर में SRH से टकराएगी गुजरात टाइटंस, जीती तो टॉप-2 में होगी वापसी

 

SRH के टॉप-3 के खिलाफ बेहतरीन है सिराज का रिकॉर्ड

 

मोहम्मद सिराज ने SRH के खिलाफ पिछली भिड़ंत में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी को पावरप्ले के अंदर ही निपटा दिया था। आईपीएल में सिराज और अभिषेक का 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सिराज का दबदबा रहा है। सिराज ने भले ही अभिषेक को एक ही बार आउट किया है लेकिन उन्होंने इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। अभिषेक शर्मा का आईपीएल में सिराज के सामने स्ट्राइक रेट सिर्फ 115.55 का है। आईपीएल में हेड और सिराज की एक ही बार भिड़ंत हुई है, जिसमें सिराज भारी पड़े थे।

 

ईशान किशन के खिलाफ भी सिराज का शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने किशन को 8 आईपीएल पारियों में दो बार पवेलियन भेजा है। हालांकि किशन उनकी गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहे हैं। SRH के टॉप-3 के अलावा सिराज उनके मिडिल ऑर्डर को भी परेशान कर सकते हैं। हेनरिक क्सालेन आईपीएल में उनके खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन जरूर बनाते हैं लेकिन सिराज ने उन्हें 2 पारियों में 1 बार चलता भी किया है।

 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन टेबल पर ही हार गई थी CSK, फिसड्डी खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा!

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

गुजरात टाइटंस - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

 

इम्पैक्ट प्लेयर - ईशांत शर्मा/अरशद खान


सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी

 

इम्पैक्ट प्लेयर - जीशान अंसारी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap