logo

ट्रेंडिंग:

गुजरात टाइटंस नहीं बनेगी IPL चैंपियन! टीम के 2 खिलाड़ी बनेंगे विलेन?

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में धूम मचा रही है लेकिन उसाका खिताब जीतने का संयोग नहीं बन रहा है।

Prasidh Krishna Sai Sudharsan

प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन। (Photo Credit: Gujarat Titans)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) का धमाल जारी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम रविवार (18 मई) की रात दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदकर शान से प्लेऑफ में पहुंची। GT ने अपने साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) को भी प्लेऑफ का टिकट दिलाया। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस फिर से टॉप पर आ गई है। GT ने 12 में से 9 मैच जीतकर 18 पॉइंट्स हासिल किए हैं।

 

RCB और PBKS के पास 17-17 पॉइंट्स हैं। दोनों टीमों का एक-एक मुकाबला बारिश में धुल गया था। प्लेऑफ में जगह पक्की होने के बाद GT, RCB और PBKS की नजरें अब टॉप-2 में फिनिश करने पर होंगी। जो भी टीमें पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर रहेंगी उनके पास चैंपियन बनने के लिए ज्यादा मौके होंगे। गुजरात टाइटंस की अधिक संभावना है कि वह टॉप-2 में फिनिश करेगी। ऐसे में GT फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि टीम दूसरी बार खिताब जीत सकती है। हालांकि एक संयोग ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम के फैंस को झटका लग सकता है।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?

 

क्या है GT के चैंपियन बनने की राह में रोड़ा?

 

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के सिर पर इस समय पर्पल और ऑरेंज कैप है। पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे चल रहे हैं। प्रसिद्ध ने 12 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। 20 विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद दूसरे नंबर पर हैं, जिनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में सीजन के अंत में पर्पल कैप प्रसिद्ध के पास ही रहने की संभावना है। वहीं ऑरेंज कैप की बात करें तो यह फिलहाल साई सुदर्शन के पास है। 

 

सुदर्शन मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 12 मैचों में 617 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर फिर से कब्जा जमा लिया है। शुभमन गिल उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्होंने 12 मैचों में 601 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि ऑरेंज कैप सुदर्शन या गिल में से किसी एक के पास ही रहेगा। यानी ऑरेंज और पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ही जीतेंगे।

 

अब आते हैं GT के चैंपियन बनने की राह में क्या रोड़ा बन रहा है, इस सवाल पर। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक ऐसा चार सीजन में हो चुका है, जब एक ही टीम के खिलाड़ियों ने ऑरेंज और पर्पल कैप जीता हो। हालांकि यह उनकी टीमों के लिए अनलकी साबित हुआ है। जब भी किसी टीम के खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप विनर रहे हैं, वह टीम चैंपियन नहीं बन पाई है। 

 

यह भई पढ़ें: केएल राहुल ने जड़ा शतक, IPL में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

 

GT कर चुकी है इसका सामना

 

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल (823 रन) और मोहम्मद शमी (28) ने क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप जीता था लेकिन टीम खिताब जीतने में नाकाम रही। GT को फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था। गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में जीते अपने टाइटल को डिफेंड नहीं कर पाई थी।


ऑरेंज और पर्पल कैप इन टीमों के लिए भी रहा अनलकी

  • आईपीएल 2013 - चेन्नई सुपर किंग्स (रनर-अप)

ऑरेंज कैप - माइकल हसी (733 रन)   पर्पल कैप - ड्वेन ब्रावो (18 विकेट)

  • आईपीएल 2017 - सनराइजर्स हैदराबाद (एलिमिनेटर में हारी)

ऑरेंज कैप - डेविड वॉर्नर (641 रन)  पर्पल कैप - भुवनेश्वर कुमार (26 विकेट)

  • आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स (रनर-अप)

ऑरेंज कैप - जोस बटलर (863 रन)   पर्पल कैप - युजवेंद्र चहल (27 विकेट) 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap