मुंबई इंडियंस (MI) ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से बाहर कर दिया है। MI ने शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में GT को 20 रन से धूल चटा दी। इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या ब्रिगेड क्वालिफायर 2 में पहुंच गई है, जहां उसकी टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। क्वालिफायर 2 अहमदाबाद में 1 जून को खेला जाएगा।
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। GT की यह लगातार तीसरी हार रही। इस तरह उसके सीजन का निराशाजनक अंत हुआ।
यह भी पढ़ें: फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस? रास नहीं आता है एलिमिनेटर
बुमराह ने 14वें ओवर में पलटा मैच
टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल (1) आउट हो गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने LBW आउट किया। इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने अर्धशतकीय साझेदारी की। मेंडिस (20) हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे। उनके जाने के बाद सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 84 रन की पार्टनरशिप कर GT की वापसी करवा दी थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 14वें ओवर में बाजी पलट दी।
13 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन था। उसे जीत के लिए 42 गेंद में 81 रन चाहिए थे। GT की टीम कंट्रोल में नजर आ रही थी। 14वां ओवर लेकर आए बुमराह ने पहली तीन गेंद पर तीन रन दिए और फिर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को एक बेहतरीन यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 200 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे सुंदर (48) का विकेट निकाला। यहीं से मुकाबला MI की पक्ष में झुक गया।
सुदर्शन 49 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाकर 16वें ओवर में स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। शरफेन रदरफोर्ड (24), राहुल तेवतिया (16) और शाहरुख खान (13) ने पूरी कोशिश की लेकिन वे GT को जीत नहीं दिला सके। बुमराह ने इस हाई-स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और एक विकेट झटका। बोल्ट ने 4 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सैंटनर और अश्विनी कुमार को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की धूम, लगाई गोल्डन हैट्रिक
रोहित-बेयरस्टो ने बरसाए रन
रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 7.2 ओवर में 84 रन जोड़े। बेयरस्टो 22 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर साई किशोर का शिकार बने। रोहित शर्मा ने 17वें ओवर तक बल्लेबाजी कर MI को बड़े स्कोर की राह दिखाई। रोहित ने 50 गेंद में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्हें शुरू में दो जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
सूर्यकुमार यादव ने 33 जबकि तिलक वर्मा ने 25 रन का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 9 गेंद में 3 छक्के की मदद से 22 रन जड़े। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में गेराल्ड कोएट्जी के खिलाफ ये तीनों छक्के लगाए। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका।