टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह नए विवाद में फंस गए हैं। आईपीएल 2025 में कॉमेंट्री कर रहे हरभजन ने सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की तुलना लंदन की काली टैक्सी से कर दी। सोशल मीडिया पर हरभजन की इस विवादास्पद टिप्पणी की तीखी आलोचना हो रही है।
यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई। उस समय ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे। राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की दूसरी और और तीसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने चौके जड़ दिए। इसके बाद हिंदी कॉमेंट्री कर रहे हरभजन ने ऑन एयर जोफ्रा पर 'नस्लीय' टिप्पणी कर दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद भी रिटायर नहीं होंगे धोनी? 'थाला' ने खत्म किया सस्पेंस
हरभजन ने क्या कहा?
हैदराबाद के सामने जोफ्रा आर्चर काफी महंगे साबित हो रहे थे। उन्होंने अपने पहले 3 ओवर में 53 रन खर्च कर दिए थे। अपने स्पेल के आखिरी ओवर में भी वह रन लीक कर रहे थे। इस दौरान हरभजन ने कहा, 'लंदन की काली टैक्सी की मीटर बहुत तेज भागती है। आज आर्चर साहब का भी मीटर कुछ वैसा ही भागा है।' हरभजन ने भले ही चुटकी लेने के लिए यह बात कही हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे अस्वीकार्य करार दिया है।
जोफ्रा आर्चर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए। आईपीएल इतिहास में किसी गेंदबाज का यह सबसे महंगा स्पेल है। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन खर्चे थे।
मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए ईशान किशन के शतक की मदद से 286 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन ही बना सकी और उन्हें 44 रन से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढें: हैदराबाद ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी