logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: अंपायर से हो गई चूक? हर्षल पटेल के कैच पर उठे सवाल

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2025 में 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी का बेहतरीन कैच लपका। हालांकि जल्दी गेंद रिलीज करने के कारण हर्षल के कैच पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल खड़े किए हैं।

Harshal Patel Catch

आयुष बदोनी का कैच लपते हर्षल पटेल। (Photo Credit: स्क्रीनग्रैब JioHotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH) की टक्कर हुई। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में LSG ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए SRH ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे LSG ने 23 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

 

LSG के रन चेज के दौरान 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने आयुष बदोनी का शानदार कैच लपका। एडम जाम्पा की गेंद पर बदोनी ने स्लॉग स्वीप का प्रयास किया था लेकिन बल्ले पर गेंद सही से आई नहीं और मिडविकेट की दिशा में खड़ी हो गई। डीप मिडविकेट पर खड़े हर्षल ने दौड़ लगाई और आगे की ओर झुकते हुए कैच पूरा किया और बदोनी की पारी खत्म की। हालांकि हर्षल ने सेलिब्रेशन में जल्दी गेंद रिलीज कर दिया था, जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: टी20 में हैट्रिक, हेड का उखाड़ा स्टंप, कौन हैं नजफगढ़ के प्रिंस?

 

 

अंपायर से हो गई चूक?

 

बदोनी का कैच लपकने के बाद भले ही हर्षल कंट्रोल में थे लेकिन जल्दी गेंद थ्रो करने कारण सोशल मीडिया यूजर्स कैच को अवैद्य करार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कैच के दौरान गेंद को हाथ में रखने का नियम होना चाहिए। कुछ ऐसा ही मामला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले में सामने आया था। शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच पूरा करने के तुरंत बाद गेंद थ्रो कर दिया था। इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर्स ने उनसे बात की और हिदायत दी कि आगे से कैच लपकने के बाद कुछ देर के लिए गेंद हाथ में रहना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने IPL 2025 में ढाया कहर

 

 

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में अंपायरिंग कर रहे अभिजीत भट्टाचार्य और उल्हास गांधे ने हर्षल से बात करना जरूरी नहीं समझा। बता दें कि वैलिड कैच को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है कि फील्डर को कितनी देर तक गेंद अपने पास रखना चाहिए। कैच पूरा हुआ है या नहीं, यह अंपायर्स अक्लमंदी पर निर्भर करता है। अगर उन्हें लगता है कि फील्डर ने जल्दबाजी में गेंद थ्रो कर दिया है तो वह बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap