logo

ट्रेंडिंग:

KKR और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद गहराया, क्या है पूरा माजरा?

कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी और ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी के बीच विवाद गहरा गया है। टीम की मांग को अनसुना करने के बाद सुजान मुखर्जी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

Ajinkya Rahane Sunil Narine

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण। (Photo Credit: IPL/X)

ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने अपने ताजा बयान से भूचाल ला दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्पिन-फ्रेंडली पिच की मांग को ठुकराने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे मुखर्जी ने कहा है कि जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे कुछ नहीं जानते। 

 

दरअसल, आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करारी हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्पिनर्स की मददगार पिच की इच्छा जताई थी। लेकिन सुजान मुखर्जी ने इससे इनकार कर दिया। मुखर्जी के इस रवैये पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कॉमेंटेटर साइमन डूल ने हैरानी जताई थी। साइमन डूल ने कहा कि अगर पिच क्यूरेटर नहीं सुन रहे हैं, तो केकेआर को अपना होम ग्राउंड बदल लेना चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें: राहुल को डांट, पंत पर उमड़ा प्यार, हैदराबाद में बदले गोयनका के जज्बात

 

मुखर्जी ने अब क्या कहा?

 

विवाद बढ़ता देख सुजान मुखर्जी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार की। मुखर्जी ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, 'पहले मैच के लिए पिच की जरूरत के बारे में किसी भी अधिकारी या खिलाड़ी ने नहीं पूछा। अभ्यास के समय एक कोच ने मुझसे पिच के व्यवहार के बारे में पूछा। मैंने कहा कि घुमेगा और अच्छा चलेगा।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने केकेआर से कभी कुछ मना नहीं किया। हमारे रिश्ते लंबे समय से अच्छे हैं। मैंने बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार पिच तैयार की। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे कुछ नहीं जानते।'

 

यह भी पढ़ें: चेपॉक में 17 साल का सूखा खत्म करेगी RCB या CSK का जारी रहेगी दबदबा?

 

केकेआर के स्पिनर्स का उड़ाया मजाक

 

केकेआर ने जब 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था, तब स्पिनर्स की अहम भूमिका रही थी। पिछले सीजन ईडन गार्डंस में फ्लैट पिच देखने को मिली थी। हालांकि इसके बावजूद केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टाइटल अपने नाम किया। केकेआर के पास सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं। इसे देखते हुए कप्तान रहाणे ने स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच की उम्मीद की थी लेकिन सुजान मुखर्जी ने न सिर्फ उनकी मांग को ठुकराया बल्कि केकेआर के स्पिनर्स का मजाक भी उड़ाया।

 

रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए सुजान मुखर्जी ने कहा था, 'आईपीएल के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी का पिच पर कोई अधिकार नहीं है। जब से मैंने क्यूरेटर के रूप में पदभार संभाला है, यहां की पिचें ऐसी ही रही हैं। यह पहले भी ऐसी ही थीं। चीजें अब नहीं बदली हैं और आगे भी नहीं बदलेंगी। आरसीबी के स्पिनर्स ने मिलकर चार विकेट चटकाए। केकेआर के स्पिनरों ने क्या किया? क्रुणाल पांड्या को तीन विकेट मिले। सुयश शर्मा को भी टर्न मिला और उन्होंने आंद्रे रसेल को खूब परेशान किया।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap