कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले दो मैच बेहद नाटकीय अंदाज में जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसने 29 अप्रैल को 204 रन के टोटल को डिफेंड करते हुए 14 रन से जीत दर्ज की थी। गेंदबाजी के दौरान केकेआर 12वें ओवर तक मैच में काफी पीछे थी लेकिन इसके बाद उसने जबरदस्त वापसी की। वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 206 रन को डिफेंड करते हुए केकेआर ने 12वें ओवर के बाद मुकाबले पर पकड़ गंवा दी।
डेथ ओवर्स में हर्षित राणा ने शिमरॉन हेटमायर और रियान पराग को आउट कर केकेआर को उम्मीदें जिंदा रखीं। वैभव अरोड़ा ने आखिरी ओवर की पहली 5 गेंद में पर 19 रन लुटाने के बाद छठी गेंद सटीक यॉर्कर डाली, जिससे केकेआर ने 1 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब डिफेंडिंग चैंपियन की टीम आज (7 मई) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से टकराएगी। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है। अगर वह हार जाती हो तो उसकी आगे की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर, IPL में डेब्यू, कौन हैं कुणाल सिंह राठौड़?
KKR को चौंकाने के लिए धोनी लेंगे बड़ा फैसला?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। अब वह सम्मान के लिए खेल रही है। केकेआर के खिलाफ पिछली भिड़ंत में सीएसके को करारी हार का सामना करना पड़ा था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। इसके लिए धोनी को बड़ा फैसला लेना होगा। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के खिलाफ आर अश्विन का बेहतरीन रिकॉर्ड है। अगर धोनी तीसरे स्पिनर के रूप में अश्विन को उतारते हैं, तो वह केकेआर के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 पारियों में 37.60 की औसत और 146.63 के स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में वह स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 115 का है। इसे देखते हुए पिछले 3 मैचों से प्लेइंग-XI से बाहर चल रहे अश्विन को मौका देना कारगर साबित हो सकता है। अश्विन ने आईपीएल में रहाणे को 11 पारियों में 6 बार आउट किया है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता नाइट राइडर्स - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लयेर - वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स - आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल/शेख रशीद, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, खलील अहमद, नूर अहमद, अंशुल कंबोज
इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना