आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में आज (बुधवार) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से टकराएगी। केकेआर ने लगातार दो मुकाबले जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला भी हर हाल में जीतना जरूरी है। हालांकि डिफेंडिंग चैंपियन टीम को सीएसके से बचकर रहना होगा। आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी सीएसके के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।
KKR की पार्टी खराब करेगी CSK?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेलने के अंदाज में बदलाव कर लिया है। पिछले मैच में सीएसके ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में घुटनों पर दिया था। भले ही यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की टीम नहीं जीत पाई लेकिन उसने अपने इंटेंट से एक स्टेटमेंट जरूर दिया। केकेआर मैनेजमेंट भी इस बात से वाकिफ होगा। वे सीएसके के खिलाफ एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रहना चाहेंगे। अगर ईडन गार्डंस की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है तो सीएसके के पास नूर अहमद और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं जो केकेआर के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर, IPL में डेब्यू, कौन हैं कुणाल सिंह राठौड़?
रसेल की फॉर्म KKR के लिए राहत
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि धाकड़ ऑलराउडंर आंद्र रसेल सही समय पर फॉर्म में आ गए हैं। रसेल ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंद में नाबाद 57 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिससे केकेआर ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया था। उनकी पारी की बदौलत ही केकेआर यह मुकाबला 1 रन से जीतने में कामयाब रही। कप्तान अजिंक्य रहाणे को रसेल से ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
KKR vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 31
- CSK जीती - 19
- KKR जीती - 11
- बेनतीजा - 1
कोलकाता नाइट राइडर्स - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लयेर - वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स - आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल/शेख रशीद, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, खलील अहमद, नूर अहमद, अंशुल कंबोज
इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना