चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2025 में तीसरी जीत मिल गई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी सीएसके ने केकेआर के लिए भी प्लेऑफ के दरवाजे बंद कर दिए हैं।
पावरप्ले में 5 विकेट गंवाकर भी जीत गई CSK
180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने पावरप्ले में 62 रन जरूर बनाए लेकिन उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। सीएसके के दोनों सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे डक पर आउट हुए। आईपीएल डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल ने 11 गेंद में 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। नंबर 4 पर प्रमोट किए गए आर अश्विन ने 8 रन बनाए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद में 19 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: 28 गेंद में शतक, ऑक्शन में किसी ने नहीं पूछा, अब IPL में छा गए उर्विल
पहले 6 ओवर में 5 विकेट गिरने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने 67 रन की साझेदारी कर सीएसके को मुसीबत से निकाला। ब्रेविस ने 11वें ओवर में वैभव अरोड़ा के खिलाफ 30 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। ब्रेविस ने 22 गेंद में अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे। उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
ब्रेविस के जाने के बाद शिवम दुबे ने धोनी के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और सीएसके को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया। शिवम दुबे ने 40 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। वह जब आउट हुए, उस समय सीएसके को 8 गेंद में 10 रन की जरूरत थी। नूर अहमद 2 रन बनाकर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। अब सीएसके को जीत के लिए 6 गेंद में 8 रन बनाने थे और उसके 8 विकेट गिर चुके थे। धोनी ने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की पहली गेंद पर छक्का जड़कर मैच सीएसके की झोली में डाल दिया। तीसरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लेकर स्कोर बराबर किया। वहीं अंशुल कम्बोज के बल्ले से विनिंग चौका आया। इसके साथ ही ने 2018 के बाद पहली बार 180 या उससे ऊपर का टारगेट चेज किया। यही नहीं सीएसके ने पावरप्ले में 5 विकेट गंवाने के बाद पहली बार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलना जारी रखेंगे
नूर अहमद की घातक गेंदबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि वह आराम से 200 के पार पहुंच जाएगी लेकिन उसके रास्ते में नूर अहमद आ गए। नूर ने आठवें ओवर में 2 विकेट लेकर सरपट भाग रही केकेआर की पारी को पटरी से उतार दी। बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने डेथ ओवर्स में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह के विकेट झटक केकेआर के बड़े स्कोर तक पहुंचने की मंसूबों पर पानी फेर दिया। नूर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं कम्बोज और जडेजा को एक-एक सफलता मिली। केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48, रसेल ने 38 और मनीष पांडे ने नाबाद 36 रन बनाए।