इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मुकाबले में डिफेंड चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने टेबल गुजरात टाइटंस (GT) की चुनौती है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज (21 अप्रैल) शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। केकेआर इस मुकाबले में जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से उतरेगी। मौजूदा सीजन में केकेआर के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है। उन्होंने एक मैच जीतने के बाद अगले ही मैच में हथियार डाल दिए हैं। टीम 7 मैचों में 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 7 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ में एक कदम रख दिए हैं। उनका टॉप ऑर्डर बेहतरीन फॉर्म में है। गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने रन बनाने की जिम्मेदारी ली है। वहीं तेज गेंदबाजों ने उनका बखूबी साथ दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। अपने घरेलू मैदान पर GT को रोकने के लिए केकेआर को एड़ी-चोटी को जोर लगाना होगा।
यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल
गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
मौजूदा फॉर्म और हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। आईपीएल में GT की एंट्री 2022 सीजन में हुई थी। पिछले 3 सीजन में GT और केकेआर की भिड़ंत 3 ही बार हुई है। इसमें गुजरात टाइटंस ने 2 बार बाजी मारी है, जबकि केकेआर एक मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें: रोहित-सूर्या ने CSK की बजाई बैंड, MI ने लगाई जीत की हैट्रिक
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोईन अली/एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर - वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर - ईशांत शर्मा/वॉशिंगटन सुंदर/कुलवंत खेजरोलिया