आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है। पिछले मैच में में केकेआर ने मुंबई इंडियंस से हार को हरा दिया था। अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर सनराइजर्स हैदराबाद टीम पिछले दो मैच हारती हा रही है लेकिन आज का मैच सनराइजर्स जरूर जीतना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी खेल की शुरुआत की, और उसके 16 रन पर ही हो विकेट गिर गए। क्विंटन डी कॉक 1 तो सुनील नरेन मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मगर आजिंक्य रहाणे और अंगक्रिश रघुवंशी ने केकेआर की पारी को संभालते हुए टीम के लिए रन जोड़े। रहाणे ने टीम के लिए 27 गेंदों पर 38 रन बनाए तो रघुवंशी ने 32 पर धुआंधर 50 रन बनाए।
अय्यर और रिंकू सिंह की धांसू पारी
जब कोलकाता नाइट राइडर्स को स्कोर 106 रन था तभी रहाणे और रघुवंशी दोनों आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने मिलकर धांसू पारी खेली। वेंकटेश अय्यर की धुआंधार पारी की बदौलत केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए।
वेंकटेश अय्यर की तूफानी पारी
हर्षल पटेल पारी का आखिरी ओवर करने आए थे। वेंकटेश अय्यर ने पहली गेंद पर छक्का जमाया। दूसरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका जमाया। तीसरी गेंद पर अय्यर आउट हो गए। उन्होंने पटेल की गेंद पर काफी ऊंचा शॉट जमाया, लेकिन बॉन्ड्री पर कैच आउट हो गए। अय्यर ने 29 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कमिंडू मेंडिस ने एक-एक लिए। हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन बनाने होंगे।