आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ रही है। इस मैच में LSG की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ओपनर मिचेल मार्श के बिना उतरी है। उनकी जगह हिम्मत सिंह को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हिम्मत सिंह आज (12 अप्रैल) अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान बताया कि मिचेल मार्श की बेटी की तबीयत खराब है। इस वजह से वह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।
पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा, 'हमने प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह आए हैं। मार्श की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वह उसका खयाल रख रहे हैं।' आयुष बदोनी को इम्पैक्ट सब ऑप्शन के रूप में रखा गया है। वह LSG के रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'किसी और की बराबरी नहीं करना चाहते,' धोनी ने क्यों कहा ऐसा?
LSG को खलेगी मार्श की कमी
मिचेल मार्श शानदार लय में हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। मार्श अब तक 5 पारियों में 53 की औसत और 180.27 के स्ट्राइक रेट से 265 रन ठोक चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 48 गेंद में 81 रन की पारी खेली थी। इस कदर के फॉर्म में चल रहे मार्श का बाहर होना LSG के लिए बड़ा झटका है। देखना दिलचस्प होगा कि उनकी गैरमौजूदगी में एडन मारक्रम के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा।
GT ने किया एक बदलाव
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने भी अपनी प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज कुलवंद खेजरेलिया की जगह वॉशिंगटन सुंदर आज का मैच खेल रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा दूसरी पारी में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। GT ने उन्हें इम्पैक्ट सब ऑप्शन में रखा है।
यह भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटेगी या SRH या PBKS करेगी टॉप-4 में वापसी?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज