logo

ट्रेंडिंग:

जितेश शर्मा ने RCB को दिलाया क्वालिफायर 1 का टिकट, LSG हारी

कप्तान जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रन की विस्फोटक पारी खेलकर LSG के खिलाफ RCB को यादगार जीत दिलाई। जितेश की इस पारी की बदौलत RCB ने टॉप-2 में फिनिश किया। अब वह क्वालिफायर 1 में PBKS से भिड़ेगी।

Jitesh Sharma IPL 2025

RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद़ जोश में जितेश शर्मा। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। LSG ने 228 रन का विशाल टारगेट रखा था, जिसे आरसीबी ने 18.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

 

इस जीत के साथ ही आरसीबी ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वह क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) से टकराएगी। आरसीबी की जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे, जिन्होंने 33 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस अविश्वसनीय पारी की बदौलत आरसीबी ने घर के बाहर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। आरसीबी यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है।  

 

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मिचेल मार्श का डबल धमाका, केएल राहुल का रिकॉर्ड ध्वस्त

 

 

जितेश ने पलटी बाजी

 

विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने इस बड़े रन चेज में आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। कोहली-सॉल्ट ने 34 गेंद में 61 रन की ओपनिंग साझेदारी की। सॉल्ट 19 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें आकाश सिंह ने चलता किया। लगातार दूसरे मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रजत पाटीदार 7 गेंद में 14 रन बनाकर चलते बने। विल ओरूर्क ने उनका विकेट चटकाने के बाद अगली ही गेंद पर लियम लिविंगस्टोन को LBW आउट कर दिया। आरसीबी को आठवें ओवर में 90 के स्कोर पर ये दोनों झटके लगे।

 

आरसीबी इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि अर्धशतक जड़कर खेल रहे विराट कोहली भी आउट हो गए। कोहली ने 30 गेंद में 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनका विकेट 123 के स्कोर पर गिरा। आरसीबी को यहां से जीत के लिए 52 गेंद में 105 रन की जरूरत थी। इस मुश्किल परिस्थिति में बैटिंग करने उतरे जितेश ने आते ही चौके के साथ खाता खोला। 13वें ओवर में आकाश सिंह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 रन दिए। अब आरसीबी को आखिरी 7 ओवर में 89 रन बनाने थे। जितेश ने यहां से हर ओवर में लगातार बड़े शॉट खेलकर बाजी पलट दी। उन्हें 49 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला। 

 

दिग्वेश राठी की गेंद पर वह कैच आउट हो गए थे। हालांकि तीसरे अंपायर ने इसे बैकफुट नो-बॉल करार दे दिया। जितेश ने इसका फायदा उठाकर फ्री-हिट को छक्के के लिए भेजा और अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश ने जितेश को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट करने की कोशिश की लेकिन पंत ने अपील वापस ले ली। जितेश ने अगले ओवर यानी 18वें ओवर में विल ओरूर्क के खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाकर मैच आरसीबी की झोली डाल दी। मयंक अग्रवाल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 23 गेंद में 5 चौके की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली।

 

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का गरजा बल्ला, अनोखे अंदाज में शतक किया सेलिब्रेट


पंत की शतकीय पारी बेकार

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी LSG की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू ब्रीट्जके 12 गेंद में 14 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने। उन्हें नुवान तुषारा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। पंत-मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी कर विशाल स्कोर की नींव रखी। मार्श ने 37 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रन जड़े। वह भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने।

 

पंत एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने 54 गेंद में अपना शतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। पंत ने 61 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 118 रन की पारी खेलकर LSG को विशाल स्कोर तक पहुंचाया लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap