logo

ट्रेंडिंग:

RCB का खेल खराब करेंगे आवेश खान? LSG का गेम प्लान समझिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टॉप-2 में आने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है। क्या आवेश खान बनेंगे उसकी राह में रोड़ा?

Phil Salt Virat Kohli

फिल सॉल्ट और विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होनी है। यह मैच आज (27 मई) लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉप-2 में आने के लिहाज से आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। वह LSG के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो पॉइंट्स टेबल में पहले या दूसरे स्थान पर रहेगी और उसे डायरेक्ट फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। 

 

अगर आरसीबी आज हारती है तो वह नंबर 3 पर फिनिश करेगी। ऐसे में उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। पिछले साल आरसीबी एलिमिनेटर से ही बाहर हुई थी। दूसरी ओर LSG अपने घरेलू दर्शकों के सामने सम्मान के साथ विदा होना चाहेगी।

 

यह भी पढ़ें: पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से रौंदा, टॉप-2 में बनाई जगह

 

RCB की राह में रोड़ा बनेंगे आवेश?

 

LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान आरसीबी का गेम बिगाड़ सकते हैं क्योंकि उनका विराट कोहली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों का 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें आवेश ने कोहली को 2 बार पवेलियन भेजा है। कोहली को अगर जल्दी आउट करना है तो आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान आवेश को पहले या दूसरे ओवर में आना होगा। कप्तान ऋषभ पंत उन्हें जल्दी गेंद थमा सकते हैं। 

 

ऐसा इसलिए कि शुरुआती ओवर निकलने के बाद कोहली का विकेट लेना आसान नहीं है। उन्होंने 12 मैचों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में वह 7 अर्धशतक लगा चुके हैं, जो किसी भी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा है। कोहली ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर अब तक 10 पारियों में ओपनिंग करते हुए 175 के स्ट्राइक रेट से 456 रन जड़े हैं। इस सलामी जोड़ी की अच्छी शुरुआत के चलते ही आरसीबी इतनी सफल रही है। ऐसे में LSG के लिए कोहली का विकेट लेना बड़ी सफलता होगी।ॉ

 

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं? MSD की बातों ने घुमा दिया

 

पूरन पर लगाम लगा सकता है यह खिलाड़ी

 

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन बीच में वह लय खो बैठे। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेल एक बार फिर उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। पूरन ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 198.83 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। वह पावरप्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में एक ही अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। पूरन को इन तीनों फेज में बाउंड्री बटोरने के लिए 4 से ज्यादा गेंद नहीं लगी है। यह बताता है कि वह किस कदर अटैक कर रहे हैं। 

 

आरसीबी को जीत हासिल करने के लिए जितना जल्दी हो सके पूरन को चलता करना होगा। इस काम की जिम्मेदारी लियम लिविंगस्टोन को दी जा सकती है। लिविंगस्टोन ने 8 टी20 पारियों में पूरन को 3 बार आउट किया है। उन्हें टिम डेविड की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। टिम डेविड पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी मैच में चोटिल हो गए थे।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

 

इम्पैक्ट प्लयेर - सुयश शर्मा

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स - मैथ्यू ब्रीट्जके, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिगवेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओरूर्क

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आकाश सिंह

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap