logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: करो या मरो वाले मुकाबले में LSG के सामने SRH की चुनौती

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगर वह जीत नहीं हासिल करती है तो आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी।

Marsh Markram

एडन मारक्रम और मिचेल मार्श। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच सोमवार (19 मई) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से उतरेगी। LSG ने 11 में से 5 मैच जीते हैं। वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अभी 10 पॉइंट्स हैं। उसे प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए हर हाल में बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। अगर LSG सनराइजर्स हैदराबाद से हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे। इसलिए SRH के खिलाफ होने वाला उसका मुकाबला करो या मरो की तरह है।

 

यह भी पढ़ें: सुदर्शन-गिल ने DC के गेंदबाजों की बजाई बैंड, GT ने रचा इतिहास

 

LSG के टॉप-3 को अब चलना ही होगा

 

LSG ने शुरुआत 6 में से 4 मैच जीते थे, जिसमें उसके टॉप ऑर्डर का बड़ा योगदान रहा था। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी के अलावा निकोलस पूरन पूरे रंग में नजर आ रहे थे लेकिन सीजन बढ़ने के साथ LSG के टॉप-3 की फॉर्म में गिरावट आई है, जिसके चलते टीम पिछले तीन मैच हार चुकी है। LSG को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इन तीनों खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

 

SRH के पास खोने के लिए कुछ नहीं

 

सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसके पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है। SRH अब LSG की राह में रोड़ना बनना चाहेगी। साथ ही अपने बाकी बचे तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थान पर फिनिश की कोशिश करेगी। SRH इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के बगैर उतर सकती है। हेड ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह आज सुबह भारत पहुंचने वाले हैं। उनके खेलने पर संशय है। हेड की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ओपनिंग करने आ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आवेश खान

 

सनराइजर्स हैदराबाद - ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

 

इम्पैक्ट प्लेयर - जीशान अंसारी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap