logo

ट्रेंडिंग:

पंजाब किंग्स ने CSK को 18 रनों से रौंदा, नहीं चला धोनी का जादू

मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से से हरा दिया। पंजाब के लिए प्रियांश आर्य ने 103 रनों की पारी खेली।

PBKS vs CSK match

आईपीएल। Photo Credit (@PunjabKingsIPL)

आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से था। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी।

 

चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी पारी की शुरुआत की। रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। रचिन रविंद्र 23 बॉलों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। कॉन्वे क्रीज पर डटे रहे लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक रन बना कर चलते बने। 61 रन पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा जबकि 62 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिर गया।

 

 

इसके बाद शिवम दूबे और कॉन्वे ने टीम को संभाल लिया और दोनों ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। मगर, शिवम दूबे 27 गेंदो पर 42 रन बनाकर आउट हो गए। 

 

धोनी ने बनाए 27 रन 

 

इसके बाद शिवम दूबे और कॉन्वे ने टीम को संभाल लिया और दोनों ने मिलकर बेहतरीन साझेदारी की। मगर, शिवम दूबे 27 गेंदो पर 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद खेलने आए महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ आक्रामक शॉट खेले लेकिन वह अपनी पारी से चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए। धोनी ने 12 गेंदो पर 27 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 5 बॉल पर 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। 

 

यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में जीती लखनऊ सुपरजाएंट्स, कोलकाता की 4 रन से हार

 

प्रियांश आर्य का शानदार शतक

पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने धूआंधार पारी खेलकर 42 बॉल पर 9 छक्के और 7 चौक्कों की मदद से 103 रन ठोंक डाले। उन्होंने महज 39 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं, शशांक सिंह ने मार्को यान्सेन के साथ शानदार पार्टनरशिप की। शशांक सिंह ने अपनी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 36 गेंदो पर 52 रन बनाए, तो वहीं मार्को यान्सेन ने 19 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap