logo

ट्रेंडिंग:

पहले शतक और फिर जीरो पर आउट, वैभव सूर्यवंशी को हेडन ने क्या सलाह दी?

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में धमाकेदार सेंचुरी जड़ने के बाद अगले मैच में जीरो पर आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उन्हें बेहद अहम सलाह दी है।

Vaibhav Suryavanshi

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन लौटते वैभव सूर्यवंशी। (Photo Credit: IPL/X)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वैभव सूर्यवंशी को सलाह दी है कि उन्हें सुधार करने के तरीके खोजते रहने होंगे। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंद में सेंचुरी जड़ दिया था। आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक रहा। वैभव की शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन के विशाल टारगेट का आसानी से हासिल कर लिया।

 

वैभव शतक ठोकने के 3 बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ में मैदान पर उतरे। हालांकि इस बार उनका खाता भी नहीं खुला। 1 मई को वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें दीपक चाहर ने दूसरी ही गेंद पर मिड ऑन पर लपकवा दिया। मैथ्यू हेडन ने वैभव के जीरो पर आउट होने पर कहा कि यही खेल की सच्चाई है। हेडन ने आगे वैभव की तारीफ भी की और कहा कि बस खेल से प्यार करते रहो।

 

यह भी पढ़ें: RCB के 'गुडलक' के लिए पैसे डोनेट कर रहे लोग? ये वीडियो देखा क्या आपने

 

वैभव को साथी खिलाड़ियों से मिलेगी सराहना

 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव की आतिशी शतकीय पारी पर हेडन ने कहा, 'हां, मैंने देखा। मैं उस वक्त लाइव कॉमेंट्री कर रहा था। राजस्थान रॉयल्स की जीत इस युवा खिलाड़ी की वजह से हुई। ये सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है, ये उन बच्चों के सपनों की बात है जो खेल के जरिए कुछ बनना चाहते हैं, चाहे वह क्रिकेट हो या कोई और खेल।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'खेल की खूबसूरती यही है कि इसमें कई मौके होते हैं। वह लड़का अपने क्रिकेट साथियों के बीच जरूर सराहा जाएगा। हमें बस यही उम्मीद है कि उसे खेल में मजा आ रहा हो, बाकी चीजें धीरे-धीरे अपने आप हो जाएंगी।'

 

यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर रेप का आरोप, राजस्थान में मामला दर्ज

 

 

यह कठिन खेल है

 

मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मेरी उन्हें सलाह है कि बस खेल से प्यार करते रहो। खेल व्यक्तित्व को निखारने का जरिया है। यह एक कठिन खेल है। एक शतक लगाने के बाद ही अगली पारी में वह जीरो पर आउट हो गया। यही खेल की सच्चाई है, हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहो और सबसे जरूरी बात यह है कि खेल आपको चुनौती देता है। इसमें टिके रहना ही सबसे अहम है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap