इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में प्लेऑफ में तीन टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। चौथे स्पॉट के लिए अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई है। ये दोनों टीमें आज (21 मई) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतर रही हैं। इस मुकाबले से प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली चौथी टीम का नाम सामने आ सकता है। मुंबई इंडियंस अगर जीत दर्ज करती है, तो वह सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला वर्चुअल क्वार्टर-फाइनल की तरह है। अगर वह जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ की रेस में उसकी सांसे चलती रहेंगी। DC को इस अहम मैच को अपनी झोली में डालने के लिए कम्पलीट टीम प्रदर्शन दिखाना होगा। उन्हें अपने कप्तान अक्षर पटेल से अब गेंद से भी कमाल की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: MI vs DC मैच पर बारिश का खतरा, क्या एक और IPL मैच धुलेगा?
अक्षर की बॉलिंग फॉर्म चिंता का विषय
अक्षर पटेल ने बल्ले से प्रभावित किया है। उन्होंने बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर तेजी से रन जुटाए हैं। अक्षर ने इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 157.48 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। हालांकि गेंद से वह कुछ खास नहीं कर सके हैं। अक्षर की गेंदबाजी फॉर्म DC के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने आईपीएल 2025 में 11 पारियों में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं, जबकि पिछले सीजन अक्षर ने 11 विकेट झटके थे। पिछले सीजन की तुलना में वह महंगे भी साबित हो रहे हैं।
MI के खिलाफ चलेगी अक्षर की फिरकी?
अक्षर पटेल भले ही अब तक संघर्ष कर रहे हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है। अक्षर ने पिछले चार मैचों में जब भी तीन बार गेंदबाजी की शुरुआत की है। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी यह रणनीति अपना सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड है। अक्षर आईपीएल में रोहित को 10 पारियों में 3 बार आउट कर चुके हैं। इस दौरान अक्षर ने रोहित को बांधकर भी रखा है। उनके खिलाफ रोहित 63 गेंद में 69 रन ही बना पाए हैं।
मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के सामने भी अक्षर कीफायती गेंदबाजी करते हैं। अक्षर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट सिर्फ 88 का है। ऐसे में अगर MI का पहला विकेट पावरप्ले में गिरता है और सूर्या क्रीज पर आते हैं तो अक्षर एक अतिरिक्त ओवर डाल सकते हैं। अक्षर के सामने हार्दिक पंड्या 110 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। उन्हें खामोश रखने के लिए अक्षर कुछ ओवर डेथ ओवर्स के लिए भी बचाकर रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: आ गया IPL प्लेऑफ्स का शेड्यूल, जानिए कहां और कब खेले जाएंगे मैच
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस - रायन रिकलटन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा/अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर - जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स - केएल राहुल, फाफ डुप्लेसी/सेदिकुल्लाह अटल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, टी नटराजन, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर - दुष्मंता चमीरा