मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) आज (1 जून) आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मैच में अहमदाबाद में भिड़ेगी। इस मुकाबले में फाइनल का टिकट दांव पर है। क्वालिफायर 2 की विजेता 3 जून को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से टकराएगी।
PBKS ने क्वालिफायर 1 में खराब प्रदर्शन कर सीधे फाइनल में जगह बनाने का मौका गंवा दिया था। आज वह इसमें सुधार करना चाहेगी। वहीं एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस के रौंदकर आ रही MI की भी नजरें सातवें आईपीएल फाइनल पर होगी।
यह भी पढ़ें: करुण नायर ने ठोक दिया दोहरा शतक, अब भारतीय टेस्ट टीम में कहां खेलेंगे?
MI का गेम बिगाड़ेंगे अर्शदीप?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक की अगुवाई अच्छे से की है। अर्शदीप ने 14 पारियों में 18 विकेट झटके हैं। वह PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्वालिफायर 2 में उनसे PBKS को एक करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अर्शदीप अगर लय में रहते हैं तो मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। आईपीएल में उनका रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड है। अर्शदीप ने रोहित को 6 पारियों में एक बार आउट किया है। रोहित उनकी गेंद पर महज 121.73 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाते हैं। सूर्या और अर्शदीप का 7 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान अर्शदीप ने उन्हें 2 बार अपना शिकार बनाया है और सिर्फ 120 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाने दिए हैं।
हार्दिक पंड्या को अर्शदीप भले ही 6 पारियों में 1 ही बार आउट कर पाए हैं लेकिन उन्होंने MI के कप्तान पर लगाम लगाए रखा है। उनके खिलाफ हार्दिक 73.07 के खराब स्ट्राइक से रन बना पाते हैं। आज हार्दिक और अर्शदीप का डेथ ओवर्स में आमना-सामना हो सकता है। अर्शदीप इस फेज में MI का गेम बिगाड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के सपने को तोड़कर फाइनल में पहुंचेगी मुंबई इंडियंस?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर - विजयकुमार वैशाख
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, रिचर्ड ग्लीसन/रीस टॉप्ली, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार