logo

ट्रेंडिंग:

RCB के खिलाफ इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह, PBKS के लिए करेंगे यह कारनामा

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 1 विकेट लेते ही वह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।

Arshdeep Singh IPL 2025

अर्शदीप सिंह। (Photo Credit: PBKS/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होगी। यह मैच शुक्रवार (18 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अर्शदीप PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।

 

अर्शदीप ने PBKS के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 71 मैचों में 84 विकेट झटके हैं। पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी पंजाब किंग्स के लिए इतने ही विकेट चटकाए थे। आरसीबी के खिलाफ अर्शदीप एक विकेट लेते ही पीयूष को पीछे छोड़ देंगे।

 

यह भी पढ़ें: घर में फिर हारेगी RCB या PBKS के खिलाफ खोलेगी जीत का खाता?

 

PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • पीयूष चावला - 84 विकेट (87 मैच)
  • अर्शदीप सिंह - 84 विकेट (71 मैच)
  • संदीप शर्मा - 73 विकेट (61 मैच)
  • अक्षर पटेल - 69 विकेट (73 मैच)
  • मोहम्मद शमी - 58 विकेट (42 मैच)

अर्शदीप का IPL करियार

 

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें उस सीजन 3 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप ने इसके बाद 2020 में 9, 2021 में 18, 2022 में 10, 2023 में 17 और पिछले सीजन 19 विकेट झटके थे। उन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था। फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप के लिए ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपए में फिर से अपने साथ जोड़ लिया।

 

अर्शदीप ने अपने आईपीएल करियर में 26.82 की औसत और 9 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 84 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। मौजूदा सीजन की बात करें तो वह 6 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: अपनी पुरानी IPL टीम के खिलाफ कैसा रहा बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap