logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने छूए थे पैर, क्या बोले MS Dhoni?

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूए थे। इसे लेकर धोनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है कि उम्रदराज हो गया हूं।

Vaibhav Suryavanshi touching MS Dhoni Feet

महेंद्र सिंह धोनी का पैर छूते वैभव सूर्यवंशी। (Photo Credit: Rajasthan Royals/X)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 20 मई को खेले गए IPL 2025 के 62वें मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते नजर आए थे। मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद वैभव ने हाथ मिलाने के रिवाज के दौरान धोनी के पैर छू लिए थे। वैभव के इस जेस्चर पर धोनी भी मुस्कुराते नजर आए। 

 

अब धोनी से इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया। CSK ने 25 मई को अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मैच खेला। धोनी की कप्तानी वाली टीम ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर मौजूदा सीजन का सुखद अंत किया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि जब वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी आकर आपका पैर छूते हैं तो कैसा लगता है? इस पर 43 साल के धोनी ने कहा, 'लगता है कि मैं उम्रदराज हो गया हूं।'

 

टीम बस का सुनाया किस्सा

 

उन्होंने आगे कहा, 'आंद्रे सिद्धार्थ भी हमारी टीम में है। मैं बस में सबसे पीछे बैठता हूं और वह मेरी बगल वाली सीट पर बैठता है। एक दिन हम बातचीत कर रहे थे और मैंने उससे पूछा कि तुम्हारी उम्र क्या है? उसने बताया कि वह मुझसे 25 साल छोटा है, जिससे लगा कि मैं वाकई उम्रदराज हो गया हूं।'

 

यह भी पढ़ें: क्लासेन ने 37 गेंद में ठोकी सेंचुरी, SRH ने KKR को 110 रन से रौंदा

 

संन्यास पर क्या बोले धोनी?

 

लंबे समय से धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही हैं। हर्षा भोगले ने भी उनसे फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा। धोनी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है। हर साल शरीर को फिट रखने में 15 फीसदी ज्यादा मेहनत लगती है। अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कई प्लेयर्स को तो 22 की उम्र में ही रिटायर होना पड़ेगा।'

 

यह भी पढ़ें: नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में गुकेश-अर्जुन के पास इतिहास रचने का मौका

 

 

धोनी ने आगे कहा, 'सबसे अहम यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है। मेरे पास पर्याप्त समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर 2-3 महीने बाद फैसला करूंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब नहीं खेलूंगा और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापसी करूंगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap