इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने खराब शुरुआत की है। MI ने लगातार दो मैच गंवा दिए हैं। चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस ने 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के सामने सरेंडर कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT ने MI के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 6 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी और 36 रन से मुकाबला हार गई।
टीम सेलेक्शन में हुई गलती
हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में टीम में वापसी की। वह बैन के चलते पहले मैच से बाहर रहे थे। हार्दिक के प्लेइंग-XI में आते ही MI को कई बदलाव करने पड़े। टीम मैनेजमेंट ने विग्नेश पुथुर और विल जैक्स को बेंच पर बिठाया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश ने सीएसके के खिलाफ 3 बड़े विकेट चटकाए थे। वहीं विल जैक्स ने पिछले सीजन इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए GT के खिलाफ आतिशी शतक जड़ा था।
इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से बाहर करने का खामियाजा मुंबई इंडियंस को भुगतना पड़ा। विग्नेश की जगह मुजीब उर रहमान को उतारा गया। कप्तान हार्दिक पंड्या ने मुजीब से दो ओवर ही डलवाए, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रॉबिन मिंज 6 गेंद में 3 रन ही बना सके। रॉबिन मिंज को हार्दिक ने अपने से ऊपर भेजा थे लेकिन वह लगातार दूसरे मैच में भी फेल रहे।
यह भी पढ़ें: फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, मोहम्मद सिराज ने यूं किया बोल्ड
KKR के खिलाफ इस कॉम्बिनेशन के सात उतर सकती है MI
मुंबई इंडियंस का अगला मैच 31 मार्च को है। वानखेड़े स्टेडियम में उनके सामने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चुनौती पेश करेगी। MI इस मुकाबले में विग्नेश पुथुर और विल जैक्स को उतार सकती है। रन चेज की स्थिति में रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे। अगर MI पहले बैटिंग करती है तो विग्नेश को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। नमन धीर और हार्दिक पंड्या के ऊपर फिनिशिंग की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुनील नारायण खेलेंगे या नहीं? फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट