इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने है। यह हाई-वोल्टेज मैच रविवार (1 जून) को शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में फाइनल का टिकट दांव पर होगा। पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर जीतकर आ रही है। ऐसे में क्वालिफायर 2 में हार्दिक पंड्या ब्रिगेड के हौसले बुलंद होंगे।
PBKS का सपना तोड़ेगी MI?
पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है। उसने टॉप-2 में फिनिश कर खुद को खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया था लेकिन क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों मिली करारी हार ने उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर अपने बल्लेबाजों से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। दूसरी ओर MI की नजरें छठे खिताब की ओर कदम बढ़ाने पर होगी। हालांकि ट्रैक रिकॉर्ड उसके साथ नहीं है।
मुंबई इंडियंस जब भी एलिमिनेटर जीतकर क्वालिफायर 2 में पहुंची है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। MI ने अब तक 5 आईपीएल खिताब जीते हैं लेकिन एक बार भी वह एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में नहीं पहुंची है। पंजाब किंग्स इसका फायदा उठाना चाहेगी। पंजाब किंग्स ने एक बार क्वालिफायर 2 खेला है, जिसमें उसने बड़ी जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: बंगाल के लिए खेलेंगे देवांक, पवन सहरावत को इस टीम ने खरीदा
चहल की वापसी से PBKS को मिलेगी मजबूती
युजवेंद्र चहल पिछले तीन मैचों में कलाई की चोट के चलते बाहर रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स का स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर नजर आया है। अगर वह क्वालिफायर 2 में खेलते हैं PBKS के लिए बड़ी राहत होगी। चहल शनिवार (30 मई) को गेंदबाजी करते नजर आए थे। ऐसे में संभावना है कि वह MI के खिलाफ मुकाबले में उतर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग-XI में रीस टॉप्ली को शामिल कर सकती है। दीपक चाहर और रिचर्ड ग्लीसन हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में MI मैनेजमेंट इस बड़े मुकाबले में कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी। उनके पास टॉप्ली के रूप में अच्छा विकल्प है।
MI vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
- मैच खेले - 32
- PBKS जीती - 17
- MI जीती - 15
यह भी पढ़ें: शादलू को गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपए में खरीदा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर - विजयकुमार वैशाख
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, रिचर्ड ग्लीसन/रीस टॉप्ली, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार