इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। PBKS के लिए अच्छी खबर ये है कि युजवेंद्र चहल फिट होकर प्लेइंग-XI में लौट आए हैं। चहल कलाई की चोट के चलते पिछले तीन मैचों में बाहर रहे थे।
आसमान में बादल छाए हुए हैं। ओवरकास्ट कंडिशन में मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग करती नजर आएगी। MI एक बदलाव के साथ उतरी है। रिचर्ड ग्लीसन एलिमिनेटर मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए थे। उनकी जगह रीस टॉप्ली को मौका मिला है। टॉप्ली इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: MI और PBKS का मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो किसे मिलेगी फाइनल में एंट्री?
फाइनल में कौन बनाएगा जगह?
आज की विजेता टीम 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से टकराएगी। फॉर्म मुंबई इंडियंस के साथ है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को एकतरफा अंदाज में रौंद दिया था। वहीं पंजाब किंग्स क्वालिफायर 1 में आरसीबी के हाथों करारी हार झेलकर आ रही है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड में और पंजाब किंग्स आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स 17 मैचों में बाजी मारी है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 15 मैच जीते हैं।
यह भी पढ़ें: फाइनल की जंग में पंजाब किंग्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे अर्शदीप?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर - प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, रीस टॉप्ली, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार, केएल श्रीजीत, रघू शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवोन जैकब्स