logo

ट्रेंडिंग:

धर्मशाला में 12 साल बाद जीती PBKS, LSG ने लगाई हार की हैट्रिक

पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में हार का सिलसिला तोड़ दिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटकाकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Arshdeep Singh vs LSG

LSG के खिलाफ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते अर्शदीप सिंह। (Photo Credit: IPL/X)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने धर्मशाला में 2013 के बाद पहली जीत दर्ज कर ली है। PBKS ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से रौंद दिया। रविवार (4 मई) को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में LSG 7 विकेट खोकर 199 रन तक ही पहुंच सकी। इस बड़ी जीत के साथ पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में 4 मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले को तोड़ दिया है।

 

आईपीएल 2025 में PBKS की यह 11 मैचों में सातवीं जीत रही। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। PBKS के पास 15 पॉइंट्स हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। LSG ने इस सीजन का छठा मैच गंवाया। पिछले तीन मैचों में उसकी यह लगातार तीसरी हार रही। LSG की प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के 

 

अर्शदीप ने पावरप्ले में ही पक्की की PBSK की जीत

 

237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG को अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में दो बड़े झटके दिए। अर्शदीप ने पहले मिचेल मार्श और फिर एडन मारक्रम को चलता किया। मार्श 5 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। नेहाल वढेरा ने उनका बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद मारक्रम (13) ऑफ स्टंप के बाहर की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को अपने विकेटों पर खेल बैठे। इस तरह 3 ओवर के अंदर LSG को दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए।  

 

श्रेयस अय्यर ने पावरप्ले के अंदर अर्शदीप से अतिरिक्त ओवर डलवाया, जिसके उन्हें फायदा भी मिला। अर्शदीप ने खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन (6) को LBW आउट कर दिया। 27 रन के स्कोर पर LSG के टॉप-3 को पवेलियन भेज अर्शदीप ने PBKS की जीत पक्की कर दी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 2019 के बाद आईपीएल में पहली बार पावरप्ले में 3 ओवर डाले।

 

यह भी पढ़ें: मैक्सेवल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, PBKS में मिचेल ओवन की एंट्री

 

 

ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप

 

खराब दौर से गुजर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आज भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 17 गेंद में 18 रन बनाकर चलते बने। डेविड मिलर (11) भी सस्ते में आउट हुए। 73 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर LSG की लाज बचाई। अब्दुल समद ने 24 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वहीं आखिरी ओवर में आउट होने से पहले आयुष बदोनी ने 40 गेंद में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। आवेश खान 10 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। PBKS के लिए अर्शदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके। अजमतुल्लाह ओमरजई को 2, जबकि मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली।

 

प्रभसिमरन ने PBKS को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में दूसरे सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर खड़ा किया। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंद में 91 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 7 छक्के निकले। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद में 45 रन बनाए। नंबर 3 पर उतरे जोश इंग्लिस ने 214.28 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बटोरे। वहीं शशांक सिंह ने 15 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। LSG की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट झटके। प्रिंस यादव ने एक विकेट लिया। मंयक यादव काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में बिन कोई विकेट लिए 60 रन लुटा दिए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap