इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच के बाद प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) क्वालिफायर 1 में भिड़ेंगी। यह मुकाबला 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी। PBKS और RCB ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया है। इसलिए उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे।
गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) 30 मई को एलिमिनेटर में आमने-सामने होगी। यह नॉकआउट मुकाबला होगा। यानी इस मैच में हारने वाली टीम खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम क्वालिफायर 2 में पहुंचेगी, जहां उसकी टक्कर क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से होगी। पॉइंट्स टेबल में GT तीसरे और MI चौथे स्थान पर रही। ऐसे में उन्हें करो या मरो वाले मुकाबले में उतरना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ मिचेल मार्श का डबल धमाका, केएल राहुल का रिकॉर्ड ध्वस्त
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का गरजा बल्ला, अनोखे अंदाज में शतक किया सेलिब्रेट
प्लेऑफ का शेड्यूल
- क्वालिफायर 1 - PBKS vs RCB (29 मई, मुल्लांपुर)
- एलिमिनेटर - GT vs MI (30 मई, मुल्लांपुर)
- क्वालिफायर 2 - क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता (1 जून, अहमदाबाद)
- फाइनल - क्वालिफायर 1 की विजेता बनाम क्वालिफायर 2 की विजेता (3 जून, अहमदाबाद)
IPL को मिलेगा नया चैंपियन?
PBKS और RCB के टॉप-2 में फिनिश करने से आईपीएल को नया चैंपियन मिलने की संभावना बढ़ गई है। ये दोनों टीमें अब तक 18 सीजन से एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी हैं। अब इन दोनों में से किसी एक का इंतजार खत्म होता दिख रहा है क्योंकि 2011 सीजन से प्लेऑफ लागू होने के बाद से अब तक टॉप-2 में रहने वाली टीमों का ही दबदबा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 2016 में एलिमिनेटर खेलकर खिताब अपने नाम किया था।