दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्य IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। 24 साल के प्रियांश आर्य उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। यह कारनामा कर प्रियांश ने युवराज सिंह और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों की एलीट लिस्ट में जगह बनाई थी।
अब प्रियांश आर्य ने खुलासा किया है कि ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद उन्हें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का स्पेशल मैसेज आया था। प्रियांश ने बताया कि सूर्या ने उनसे कहा, 'आपकी बैटिंग टोटल एंटरटेनमेंट हैं।'
यह भी पढ़ें: WPL 2025 का धमाकेदार आगाज, पहले ही मैच में टूटे बड़े रिकॉर्ड
सूर्या ने किया मैसेज
पंजाब किंग्स से बात करते हुए प्रियांश ने कहा, '3 छक्के लगाने के बाद मुझे लगा कि मैं 6 छक्के भी मार सकता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा पार्टनर आयुष बदोनी हर मैच में ओवर में 4 से 5 छक्के मार रहा था। ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मैसेज किया और मुझे खुद पर विश्वास रखने के लिए कहा। यह मेरे लिए काफी मोटिवेटिंग था।'
कप्तान-कोच से मिलने के लिए बेताब
पंजाब किंग्स IPL 2025 में नई लीडरशिप ग्रुप के साथ उतर रही है। फ्रेंचाइजी ने रिकी पोटिंग को हेड कोच बनाया है। वहीं कुछ ही दिनों पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान नियुक्त किया गया। श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था।
यह भी पढ़ें: फेल हुए बाबर आजम, दिग्गज ने टीम मैनेजमेंट को क्यों लगाई क्लास?
प्रियांश आर्य का मानना है कि श्रेयस बेस्ट लीडर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हेड कोच रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए बेताब हूं। मुझे उनका पुल शॉट बहुत पसंद है। इसके अलावा मैं श्रेयस से भी मिलने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उनका एटीट्यूड और उनके चलने का तरीका बहुत पसंद है। मैं श्रेयस से पहले कभी नहीं मिला हूं। मुझे लगता है कि वह महान लीडर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल और सभी घरेलू ट्रॉफियां जीती हैं।'