logo

ट्रेंडिंग:

'पता नहीं कहां से...' संजू सैमसन संग अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़?

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

Rahul Dravid Press Conference

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़। (Photo Credit: PTI)

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन के साथ अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि संजू और मैं एक ही राय रखते हैं। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडिया काफी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था द्रविड़ और संजू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। 

 

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि राहुल द्रविड़-संजू सैमसन के बीच रिश्तों में दरार आ गई है। वायरल वीडियो सुपर ओवर के दौरान का था। द्रविड़ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ प्लानिंग कर रहे थे लेकिन संजू हडल से गायब थे। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने संजू को हडल में शामिल होने का इशारा किया मगर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद द्रविड़ और संजू के बीच अनबन की अटकलें लगाई जाने लगी। द्रविड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें: हार का सिलसिला तोड़ेगी RR या पांचवीं जीत दर्ज करेगी LSG?

 

'आधारहीन बात पर कुछ नहीं कर सकते'

 

द्रविड़ ने कहा, 'पता नहीं कि ऐसी खबरें कहां से आती हैं। संजू और मैं एक ही राय रखते हैं। वह हमारी टीम का एक बहुत ही अहम हिस्सा हैं। वह टीम की हर चर्चा और फैसले में शामिल होते हैं। कभी-कभी, जब आप खेल हार जाते हैं और चीजें सही नहीं होती हैं, तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ता है और हम इसे अपने प्रदर्शन के आधार पर ले सकते हैं, लेकिन हम इस आधारहीन बात के बारे में कुछ नहीं कर सकते।' 

 

टीम का माहौल अच्छा

 

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। उन्हें अब तक 7 मैचों में 2 ही जीत मिली है। हालांकि द्रविड़ का मानना है कि खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टीम का माहौल बहुत अच्छा है। मैं खिलाड़ियों की मेहनत से बहुत प्रभावित हूं। लोग नहीं समझते कि जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी कितनी तकलीफ होती है।'

 

यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap