बारिश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की वापसी का मजा किरकिरा कर दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया है। बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। लगभग साढ़े 3 घंटे के इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया। इसी के साथ केकेआर आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है।
केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी थी लेकिन बारिश ने उसके आरमानों पर पानी फेर दिया। केकेआर के पास 13 मैचों में 12 पॉइंट्स ही रह गए हैं। अब वह अपना आखिरी मैच जीतकर भी 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स का पार्टी खराब करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स
आरसीबी टॉप पर पहुंची
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को मुकाबला रद्द होने से निराशा जरूर हुई होगी। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैदान पर उतरने वाले थे। फैंस कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। आरसीबी को इस मुकाबले से 1 पॉइंट मिले।
अब वह 17 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। साथ ही उसकी प्लेऑफ में भी जगह लगभग पक्की हो गई है। आरसीबी की नजरें टॉप-2 में फिनिश करने पर होंगी। उसके 2 मैच बचे हुए हैं। अगर वह ये दोनों मैच जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 या 2 पर रहेगी। इससे आरसीबी को फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: टैलैंट की कमी नहीं, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे, ये क्या बोल गए ओवैसी