इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी। PBKS ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। साथ ही प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की भी हो गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि RR इस बार रन चेज को सफलतापूर्वक अंजाम देगी लेकिन एक बार फिर वह पीछे रह गई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
हरप्रीत बराड़ की घातक गेंदबाजी
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 76 रन की आतिशी साझेदारी की। वैभव को आउट कर हरप्रीत बराड़ ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई। 14 साल के वैभव ने 15 गेंद में 40 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। बराड़ ने इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट झटका। यशस्वी ने 25 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान संजू सैमसन 20 रन ही बना सके। रियान पराग 11 गेंद में 13 रन का बनाकर हरप्रीत बराड़ का शिकार बने। ध्रुव जुरेल ने अर्धशतकीय पारी (53) खेली लेकिन वह मैच फिनिश नहीं कर सके। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जुरेल के आउट होते ही उसकी उम्मीदें ध्वस्त हो गई। लेफ्ट आर्म स्पिनर बराड़ ने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 3 बड़े विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए फिर मुसीबत बनेंगे राशिद, GT का क्या होगा गेम प्लान?
वढेरा और शशांक ने PBKS को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
पंजाब किंग्स ने पावरप्ले के अंदर अपने टॉप-3 को खो दिया था। नेहाल वढेरा और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी कर PBKS की पारी को संभाला। श्रेयस (30) के आउट होने के बाद वढेरा ने शशांक सिंह के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई। वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 159 के स्कोर पर आउट हुए। वढेरा ने 37 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 70 रन की पारी खेली। शशांक सिंह ने 30 गेंद में नाबाद 59 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने और अजमतुल्लाह ओमरजई (नाबाद 21) ने आखिरी 4 ओवर में 60 रन बटोरे। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।