इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच जयपुर में भिड़ंत हो रही है। दोपहर के मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। PBKS ने मिचेल ओवन को प्लेइंग-XI में शामिल किया है।
बिग बैश लीग के इस स्टार को पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था। ओवन आज आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं। जेवियर बार्टलेट भी को भी प्लेइंग-XI में जगह दी गई है। पंजाब किंग्स की गेंदबाजी के दौरान हरप्रीत बराड़ और विजयकुमार वैशाख में से कोई एक मैदान पर उतर सकता है।
यह भी पढ़ें: GT के खिलाफ कौन लगाएगा DC की डूबती नैया को पार?
संजू सैमसन की वापसी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट से उबर गए हैं। आईपीएल 2025 स्थगित होने के कारण उन्हें रिकवर होने का मौका मिला। संजू सैमसन ने टॉस के दौरान कहा कि वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आएंगे। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को मौका दिया है। वह जोफ्रा आर्चर की जगह खेल रहे हैं। आर्चर ने आईपीएल 2025 के लिए भारत लौटने से इनकार कर दिया था।
PBKS की नजरें प्लेऑफ पर
पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी। वह 11 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर है। उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का पार्टी खराब करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल ने बदली कहानी, कौन सी टीम बनेगी चैंपियन?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़
पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल ओवन, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार वैशाख, मुशीर खान