इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच मैच खेला गया। राजस्थान रायल्स ने 187 रनों का पीछा करते हुए आसानी से मैच जीत लिया है। राजस्थान ने 17.1 ओवरों में ही चार विकेट खोकर 188 रन बना लिए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैडिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे।
राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन ने 90+ रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने टीम के लिए 19 बॉल पर 36 रनों की बढ़िया पारी खेली। आखिरी में खेलने के लिए आए ध्रुव जुरेल ने 12 बॉल पर धूआंधार पारी खेली, जिसकी वजह से राजस्थान ने 17.1 ओवरों में ही मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें: 187 रन पर सिमटी CSK, नहीं चला धोनी का बल्ला!
टूर्नामेंट से बाहर हुईं दोनों टीमें
इसी के साथ राजस्थान रायल्स का सफर इस आईपीएल टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। ग्रुप चरण में यह राजस्थान का आखिरी मुकाबला था। वहीं, चेन्नई को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। राजस्थान और चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: आ गया IPL प्लेऑफ्स का शेड्यूल, जानिए कहां और कब खेले जाएंगे मैच
चेन्नई की बैटिंग
चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 43, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रन बनाए। वहीं, राजस्थान के लिए युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक सफलता हासिल की।
चेन्नई के बॉलरों में से युद्धवीर सिंह और आकाश मडवाल ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, तुषार देशपांडे और वनिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट झटके।