रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। IPL 2025 के लिए रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी गई है। 31 साल के पाटीदार 2021 से ही आरसीबी में हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए अब तक 3 आईपीएल सीजन खेले हैं, जिसमें 28 मैचों में 158.85 के स्ट्राइक रेट से 799 रन ठोके हैं। पाटीदार को आरसीबी ने नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
आरसीबी की कप्तानी करने जा रहे पाटीदार आईपीएल 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। सीजन के बीच उन्हें आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिला, जिसके चलते उन्होंने अपनी शादी छोड़ दी थी।
आरसीबी के लिए कैंसिल की शादी
पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी के लिए खेलते हुए की। हालांकि उनका डेब्यू सीजन कुछ खास नहीं रहा। वह आईपीएल 2021 में 4 मैचों में 114.51 के स्ट्राइक रेट से 71 रन ही बना सके। इसके बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। पाटीदार के लिए ऑक्शन में भी बोली नहीं लगी। ऐसे में ब्रेक के दौरान उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हालांकि अचानक आरसीबी की ओर से बुलावा आने के बाद उन्होंने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी।
दरअसल, 2022 सीजन के दौरान लवनीत सिसोदिया चोटिल हो गए थे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पाटीदार को आरसीबी की टीम में शामिल किया गया। पाटीदार ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 112 रन की विस्फोटक पारी खेली। वह आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बने थे।
पाटीदार के इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद उनके पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था, 'रजत की शादी रतलाम की एक युवती से तय हो गई थी। इसके लिए हमने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए उसे आरसीबी से आए बुलावे के बाद शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई।'
यह भी पढ़ें: कोहली-धोनी की कप्तानी पर शिखर धवन का खुलासा, बताया कैसे दोनों थे अलग
IPL 2024 में आरसीबी की पलट दी किस्मत
पिछले साल आधा सीजन बीतने के बाद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर थी। उसका प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन लग रहा था। लेकिन टीम ने इसके बाद लगातार 6 मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली। आरसीबी की इस धांसू कमबैक में रजत पाटीदार की अहम भूमिका रही। उन्होंने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर आरसीबी की किस्मत पलट दी। पाटीदार ने आईपीएल 2024 में 13 पारियों में 177.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 395 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।
यह भी पढ़ें: रोहित की धमाकेदार वापसी, फैन बोले- 'ट्रोलर्स को मिल गया जवाब'