रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 की धांसू शुरुआत की है। आरसीबी ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से धो दिया है। ईडन गार्डंस में पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर अच्छी शुरुआत के बावजूद केकेआर 174 रन ही बना सकी थी। आरसीबी ने इस लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने 8.3 ओवर में 95 रन की साझेदारी कर आरसीबी की जीत की नींव रखी।
सॉल्ट ने 31 गेंद में 56 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कोहली 36 गेंद में 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान रजत पाटीदार और लियम लिविंगस्टोन ने भी आतिशी पारियां खेलीं।
यह भी पढ़ें: इरफान पठान IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से क्यों किए गए बाहर? ये है वजह
पावरप्ले में कोहली-सॉल्ट ने उड़ाया गर्दा
175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली और सॉल्ट ने पावरप्ले में 80 रन बटोर लिए। आईपीएल इतिहास में आरसीबी का यह दूसरा बेस्ट पावरप्ले स्कोर रहा। इससे पहले टीम ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए थे।
पावरप्ले खत्म होने के बाद वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने रनों पर अंकुश लगाने की कोशिश की। वरुण ने 9वें ओवर में सॉल्ट को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। हालांकि वे कोहली को रोकने में नाकाम रहे। अपना 400वां टी20 मैच खेल रहे कोहली ने 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया। लिविंगस्टोन ने 5 गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर आरसीबी को 17वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। आरसीबी की यह केकेआर के खिलाफ 2022 के बाद पहली जीत रही।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया
आरसीबी के गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला। रहाणे और नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी की। जब ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि केकेआर विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। नारायण को रसिख सलाम डार ने पवेलियन भेजा। इसके दो गेंद बाद ही रहाणे को क्रुणाल पंड्या ने अपना शिकार बनाया।
नारायण ने 26 गेंद में 44 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 31 गेंद में 56 रन बटोरे। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को क्रुणाल और सुयश शर्मा ने सस्ते में निपटाया। युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंद में 30 रन बनाकर केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन अंत में यह नाकाफी साबित हुआ।