आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज (3 मई) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी। 14 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद आरसीबी फिर से टॉप पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी इस सीजन में सीएसके को हरा चुकी है। जबरदस्त फॉर्म में चल रही आरसीबी के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर सीएसके संघर्ष कर रही है। वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब उसके लिए सम्मान बचाने की चुनौती है।
क्रुणाल-सुयश बिगाड़ सकते हैं CSK का गेम
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बेहतरीन लय में हैं। हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। पर्पल कैप की रेस में वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। हेजलवुड ने पावरप्ले में 7 और डेथ ओवर्स में 6 विकेट झटके हैं। मिडिल ओवर्स में भी उन्होंने आरसीबी को सफलता दिलाई है। हेजलवुड 7 से 15 ओवर के बीच 5 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि सीएसके के लिए उनसे बड़ी मुसीबत क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा हैं, क्योंकि सीएसके बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं।
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार हार की सबसे बड़ी वजह स्पिनर्स के खिलाफ उनके बल्लेबाजों का संघर्ष है। सीएसके ने आईपीएल 2025 में अब तक स्पिन के खिलाफ 31 विकेट गंवाए हैं, जो किसी भी टीम से सबसे ज्यादा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ऐसा नहीं है कि स्पिनर्स के सामने अटैक करने के प्रयास में विकेट गंवा रही है। सीएसके के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ ना तो टिक पा रहे हैं ना तेजी से रन बना पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पहले शतक और फिर जीरो पर आउट, वैभव सूर्यवंशी को हेडन ने क्या सलाह दी?
स्पिनर्स के खिलाफ CSK का बुरा हाल
स्पिनर्स के सामने शिवम दुबे जैसे बिग हिटर का स्ट्राइक रेट 114 का है। वहीं रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा का इससे भी बुरा हाल है। जडेजा स्पिनर्स के खिलाफ 101 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं तो वहीं हुड्डा का स्ट्राइक रेट सिर्फ 62 है। आरसीबी की स्पिन जोड़ी के सामने भी सीएसके के बल्लेबाज फंसे हुए नजर आएं तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। क्रुणाल और सुयश ने मिलकर इस सीजन 17 विकेट निकाले हैं।
यह भी पढ़ें: RCB के 'गुडलक' के लिए पैसे डोनेट कर रहे लोग? ये वीडियो देखा क्या आपने
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स - शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, वंश बेदी, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर - नाथन एलिस