रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंद में नाबाद 40 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जितेश के दमदार फिनिश से आरसीबी ने 221 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर मुंबई इंडियंस को 209 पर रोक 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इससे पहले जितेश ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18 गेंद में 32 रन बनाए थे।
31 साल के जितेश आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेले थे। PBKS के वह उप-कप्तान भी थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह 14 मैचों में 131 रन ही जोड़ पाए। मगर इस सीजन की शुरुआत से ही उनका बल्ला गरज रहा है। जितेश शर्मा ने अपनी बैटिंग में आए सुधार का क्रेडिट आरसीबी के मेंटोर दिनेश कार्तिक को दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL की वजह से टी20 के किंग बने कोहली, खुद किया खुलासा
360 डिग्री शॉट खेल सकता हूं
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर जितेश ने कहा, 'अब तक का सफर शानदार रहा है क्योंकि सीजन के इतर मैंने उनके (दिनेश कार्तिक) साथ कड़ी मेहनत की है। मुझे लगता है कि मैं अभी जो भी शॉट खेल रहा हूं, वह उसी तरह के हैं, जैसे वो खेलते थे। वो मुझमें एक नया खिलाड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।'
जितेश ने कहा कि आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को उनकी बल्लेबाजी काबिलियत पर बहुत भरोसा है। जितेश ने कहा, 'उन्हें मुझ पर भरोसा है कि मैं सर्कल के चारों ओर खेल सकता हूं, मैं 360 डिग्री में कहीं भी शॉट लगा सकता हूं। मैं नई भूमिका का आनंद ले रहा हूं। जब मैं उन शॉट्स को खेल रहा हूं तो मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने पहले कभी उन शॉट्स को नहीं आजमाया है और मुझे उनका पूरा समर्थन प्राप्त है।'
यह भी पढ़ें: राशिद खान की धार कुंद हो गई है? पढ़िए कहां हो रही गलती
दिनेश कार्तिक ने दूर की खामियां
कार्तिक ने जितेश को सबसे पहले समझाया कि हर क्रिकेटर के लिए कोई ना कोई खराब सीजन होता है जिसमें निराश होने की कोई बात नहीं है। जितेश ने बताया, 'मुझे लगता है कि पिछले साल का प्रदर्शन मेरी मानसिक स्थिति के कारण था। मैं भविष्य के बारे में सोच रहा था। लेकिन जब मैं दिनेश भाई से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि कोई रॉकेट साइंस नहीं है।'
महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने बताया कि कार्तिक ने उनकी बल्लेबाजी की कुछ खामियों को पता करके उन पर काम शुरू किया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने देखा कि मैं किस तरह दबदबा बनाने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि उन्हें पता चला कि कुछ शॉट हैं जो मैं नहीं खेलता और उन्होंने उस पर काम करना शुरू किया।'