इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 आज (17 मई) से दोबारा शुरू हो रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ मौजूदा सीजन रीस्टार्ट होगा। मगर बारिश आईपीएल 2025 की वापसी पर पानी फेर सकती है। बेंगलुरु में आज भारी बारिश की संभावना है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बेहतरीन है लेकिन लगातार बारिश होने पर मुकाबला धुल सकता है। एक्यूवेदर के अनुसार, शाम तक गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मैच के दौरान भी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि बेंगलुरु में शाम को बारिश की संभावना है। गरज के साथ बारिश होने पर खिलाड़ियों और फैंस की सुरक्षा को देखते हुए RCB और KKR का मैच रद्द हो सकता है। कल दोनों टीमों ने मौसम को देखते हुए ही अपने ट्रेनिंग सेशन रखे।
यह भी पढ़ें: दोहा में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा, अब कैसे जीतेंगे डायमंड लीग?
मैच धुला तो केकेआर होगी प्लेऑफ से बाहर
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचनी की उम्मीदों पर बारिश कहर बनकर टूट सकती है। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वह फिलहाल 12 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। इस सीजन पहले ही उसका एक मुकाबला बारिश में धुल चुका है। केकेआर के पास 11 पॉइंट्स हैं। आरसीबी के साथ उसका मैच बारिश से धुला तो वह अधिकतम 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी, जो टॉप-4 में फिनिश करने के लिए काफी नहीं है।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, क्या बोले हिटमैन?
आरसीबी को नहीं होगा ज्यादा नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। आरसीबी को टॉप-2 में रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी है। हालांकि मौसम की बेईमानी के बावजूद उसे ज्यादा नुकसान नहीं होगा। आरसीबी के पास 16 पॉइंट्स हैं। आज का मुकाबला धुलने पर उसके 17 पॉइंट्स हो जाएंगे। अगले दो मैच जीतकर वह 21 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने के लिए इतने पॉइंट्स काफी होंगे।