इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच फिर से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को स्थगित कर दिया था। अब यह टूर्नामेंट फिर से वापसी को तैयार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2025 के आखिरी लेग की शुरुआत होगी। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार (17 मई) को आरसीबी इसी कारनामे को दोहराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेगी। वह 11 मैचों में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है। केकेआर के खिलाफ जीत उसे टॉप पर पहुंचा देगी। आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में विराट कोहली पर नजरें रहेंगी। कोहली ने इसी हफ्ते सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया था। आरसीबी फैंस अपने हीरो को ट्रब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में स्टेडियम में पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: इंडिया-ए टीम का ऐलान, करुण नायर-ईशान किशन जाएंगे इंग्लैंड
प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी केकेआर
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। उसने 12 में से सिर्फ 5 जीते हैं। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है। आरसीबी के खिलाफ उसे जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। हालांकि केकेआर के आरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है। बेंगलुरु में कल भारी बारिश की संभावना है। अगर बारिश के चलते मुकाबला रद्द होता है तो केकेआर आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, क्या बोले हिटमैन?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी,
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर - एनरिक नॉर्खिया/स्पेंसर जॉनसन