अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स (PBKS) के इस स्ट्राइक गेंदबाज ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट झटक लिया। बारिश से प्रभावित 14-14 ओवर के मैच में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी। मगर अर्शदीप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सॉल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपना खाता खोला। अर्शदीप ने चौथी गेंद पर धांसू वापसी करते हुए सॉल्ट को पवेलियन भेज बदला चुकता कर लिया। यह विकेट अर्शदीप के लिए बेहद खास रहा। सॉल्ट को आउट करते ही वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने पीयूष चावला को पीछे छोड़ा। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 2008 से 2013 के बीच किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 72 मैचों में 84 विकेट झटके थे। अर्शदीप ने अपने 72वें मैच में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह - 86 विकेट (72 मैच)
- पीयूष चावला - 84 विकेट (87 मैच)
- संदीप शर्मा - 73 विकेट (61 मैच)
- अक्षर पटेल - 69 विकेट (73 मैच)
- मोहम्मद शमी - 58 विकेट (42 मैच)
यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?
यह भी पढ़ें: LSG के खिलाफ सैमसन के खेलने पर संशय, पराग के हाथ में होगी RR की कमान!
अर्शदीप ने कोहली को भी सस्ते में चलता किया
अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरी ओवर की चौथी गेंद पर आरसीबी को एक और बड़ा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली को मिड ऑन पर मार्को यानसन के हाथों में लपकवाया। कोहली 3 गेंद में 1 रन बनाकर चलते बने। अर्शदीप ने अपने कोटे के 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वह मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान 43 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।