logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025: घरेलू मैदान का क्यों नहीं मिल रहा लाभ? द्रविड़ ने बताई वजह

आईपीएल 2025 में ज्यादातर टीमें अपने घरेलू मैदान का फायदा नहीं उठा पाई हैं। राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी वजह बताई है।

Rahul Dravid Press Conference

राहुल द्रविड़। (Photo Credit: PTI)

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घर में 3-3 मैच हार चुकी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी अपने घरेलू मैदान पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। CSK, RCB, LSG और KKR घरेलू मैदान का लाभ नहीं मिलने पर अपनी निराशा जता चुकी हैं। 

 

केकेआर और ईडन गार्डंस के पिच क्यूरेटर के बीच विवाद भी देखने को मिला। कई एक्सपर्ट्स ने तो केकेआर को अपना घरेलू मैदान बदलने की सलाह दे डाली। घरेलू मैदान का लाभ नहीं मिलने पर अब राजस्थान रॉयल्स के हेड राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। आरसीबी के खिलाफ बुधवार (24 अप्रैल) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले द्रविड़ ने कहा कि मेगा ऑक्शन के चलते खिलाड़ियों के नई टीमों से जुड़ने और मैदान के हालात की अधिक जानकारी नहीं होने से टीमें इस आईपीएल सीजन में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं मिलने की बात कर रही हैं। 

 

यह भी पढ़ें: घर में लगातार हार रही RCB के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी RR?

 

फिल सॉल्ट का दिया उदाहरण

 

द्रविड़ ने नीतीश राणा और फिल सॉल्ट का उदाहरण दिया, जो मेगा ऑक्शन के बाद नई टीमों से जुड़े हैं। नीतीश राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं जबकि सॉल्ट को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है। द्रविड़ ने कहा, 'यह मैदान पर निर्भर करता है। मैं नहीं जानता कि टीमें अपने क्यूरेटर से क्या चाहती हैं। मेगा ऑक्शन के बाद टीमें नई भी हैं। ऑक्शन के बाद पहले साल कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उन मैदानों पर पहली बार खेल रहे हैं। मसलन, फिल सॉल्ट केकेआर के साथ थे और यहां पहली बार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं।'

 

द्रविड़ ने आगे कहा, 'हमारी टीम में नीतीश राणा नए हैं जो इसी साल से हमसे जुड़े हैं। उनके लिये जयपुर नया मैदान है।' द्रविड़ ने बताया कि सीजन आगे बढ़ने के साथ खिलाड़ी खुद को मैदानों के अनुरूप ढाल लेंगे। उन्होंने कहा, 'जब मेगा ऑक्शन होता है तो टीम बदलती है और घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उतना अहम नहीं होता। बाद में खिलाड़ियों को अभ्यास और अधिक खेलने के साथ यह थोड़ा अहम लगने लगेगा।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी

 

(PTI इनपुट के साथ)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap